मिर्जापुर: जनता दल यूनाइटेड (JDU) 2024 लोकसभा चुनाव और 2027 विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने रविवार को एक विराट समाजवादी समागम जनसभा को संबोधित किया. मड़िहान विधानसभा के प्रत्याशी व सपा नेता सत्येंद्र सिंह पटेल जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए.
बता दें, कि मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के कलवारी रामलीला मैदान में रविवार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पहुंचे. उन्होंने कहा कि विराट समाजवादी समागम रैली को संबोधित किया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जातिगत जनगणना हो रही है यूपी में भी होनी चाहिए. इसके लिए जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता हड़ताल करेंगे और हम लोग उनके साथ रहेंगे.
मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी का विस्तार किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ ही 2027 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया जाएगा. दोनों चुनाव की तैयारी अभी से की जा रही है. 2017 में भूल हो गई थी उसे दोहराया नहीं जाएगा उस समय भी चुनाव लड़ना चाहिए था. उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर कहा कि अब इस संगठन को खड़ा किया जा रहा है बच्चा गर्भ में है समय आने पर तय होगा कि लड़का हुआ है कि लड़की.
पढ़ेंः कौशल विकास मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां, 100 दिन में 10 नई ITI की हुई स्थापना
केंद्रीय केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देने वाले आरसीपी सिंह को लेकर कहा कि हर बात को लेकर टीका टिप्पणी नहीं की जाती है. कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं मड़िहान विधानसभा के प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह पटेल के साथ दर्जनों अन्य दलों के लोग जेडीयू में शामिल हुए हैं. कार्यक्रम में बिहार के नेता के साथ ही उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता धनंजय सिंह भी मंच पर मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप