चन्दौली : प्रदेश स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत रविवार को चन्दौली में भी जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय उद्यमियों के साथ ही प्रदेश और देश के उद्यमी भी शामिल हुए. इस इन्वेस्टर समिट का स्लाेगन 'चलो चन्दौली उद्योग लगाएं' था. 160 उद्यमियों ने इसमें शिरकत की. इस दौरान करीब 12 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का एमओयू साइन हुआ. उद्योगाें के लगने से जिले में 57 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
इन्वेस्टर्स समिट में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने इस तरह के आयोजन को प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर बताया. योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि बूंद-बूंद से सागर भरता है. इन्वेस्टर समिट को लेकर योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में माहौल बनाया. राज्य स्तरीय समिट के पहले सरकार जिले में निवेश की संभावनाओं पर काम कर रही है. जिससे प्रदेश की 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी में सभी जिले प्रतिभाग कर सके.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उद्योग लगाने के लिए हर राज्य प्रयास करता है. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था के लिए यूपी सरकार ने जो माहौल बनाया है, उससे इन्वेस्टर आकर्षित हुए हैं. उत्तर प्रदेश में उद्योग निवेश को लेकर 30 फीसदी कैपिटल सब्सिडी की नीति क्रांतिकारी परिवर्तन लाने जा रही है. कहा कि राज्य और जिलों की इन्वेस्टर समिट से प्रदेश में करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.
अदानी ग्रुप को लेकर उठ रहे सवाल पर मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि वित्त मंत्री के साथ-साथ एलआईसी, एसबीआई और आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि निवेशकाें का धन पूरी तरह से सुरक्षित है. अदानी ग्रुप का वित्तीय संकट उनका आंतरिक व्यावसायिक विषय है. भारत सरकार सभी निवेशक और शेयरधारकों की वित्तीय सुरक्षा को लेकर अपनी वित्तीय संस्थाओं के साथ प्रतिबद्ध है.
अखिलेश यादव के 'भाजपा शूद्र समझती है' वाले बयान पर मंत्री ने कहा कि इस तरह के शब्दाें का प्रयाेग भाजपा नहीं करती है. भाजपा वसुधैव कुटुंबकम की बात करने वाली पार्टी है. इसका प्रमाण है कि मुलायम सिंह यादव को हमने पद्म विभूषण से सम्मानित से किया है. हमारा दिल और दायरा बड़ा है.
शिवपाल यादव के 2024 में सरकार बनाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिवपाल पहले परिवार में अपना स्थान बना लें, भाजपा की चिंता बाद में करें. उन्हें हमारी शुभकामनाएं है. रामचरितमानस विवाद पर कहा कि रामचरित मानस हम सबका पूज्य ग्रंथ है. उन्हाेंने मीडिया कर्मियाें काे भी इसका पाठ करने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें : धान के कटोरे में लहलहाएगी औद्योगिक इकाइयों की फसल, साढ़े 11 हजार करोड़ का होगा निवेश