मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और सीएम योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) जल्द ही विंध्याचल आने वाले हैं. इसकी संभावित तिथि एक अगस्त बताई जा रही है. विंध्य कॉरीडोर का निर्माण होने से दूर दराज से आने वाले भक्तों को सुविधा होगी. जिलाधिकारी ने शिलान्यास की तैयारी को लेकर विंध्याचल धाम में निरीक्षण किया.
विंध्य कॉरिडोर के निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी उत्साह है. विंध्याचल धाम की संकरी गलियों के स्थान पर अब उन्हें 35 फीट चौड़ा मार्ग मिलेगा. इसके अलावा माता विंध्यवासिनी के धाम से ही पतित पावनी मां गंगा का दर्शन भी संभव होगा. धाम के सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है. विंध्याचल मंदिर के 50 फीट तक वृत में परिक्रमा पथ बनाया जाएगा. संकरी गलियों के स्थान पर 35 फीट चौड़ा मार्ग होगा. प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है. धाम में शिलान्यास को लेकर लोगों में विकास की नई किरण नजर आ रही है.
गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के बाद कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास करेंगे. साथ ही रोप-वे के लोकार्पण की भी संभावना जताई जा रही है. पक्केघाट समेत अन्य गलियों का भ्रमण भी करेंगे. जीआइसी में जनसभा करने के बाद रवाना हो जाएंगे.
इसे भी पढे़ंः सरकार है साथ, एक भी बच्चा नहीं अनाथ: सीएम योगी
विंध्य कॉरिडोर के शिलान्यास की तिथि एक अगस्त प्रस्तावित होने के बाद धाम पहुंचे जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि शिलान्यास की तिथि एक अगस्त प्रस्तावित है. फिलहाल, अतिथियों की सूची प्राप्त नहीं हुई है. मार्ग चौड़ीकरण को लेकर धाम के आसपास ध्वस्तीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. स्थानीय दुकानदारों को दुकानें अपनी जमीन पर शिफ्ट करने को कहा गया है. धाम में टूटी पेयजल पाइप और नालियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.