ETV Bharat / state

मिर्जापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, 4 की मौत - कलवारी-लालगंज मार्ग पर हादसा

मिर्जापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने 5 को रौंदा
मिर्जापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने 5 को रौंदा
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 9:04 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 12:31 PM IST

08:55 March 11

मड़िहान में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अजय पुमार सिंह.

मिर्जापुर: जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी-लालगंज मार्ग पर तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. सुगापांख बाजार के पास ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के लिए लेकर जाते समय दम तोड़ दिया. वहीं ट्रक चालक समेत दो अन्‍य लोग भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.

सड़क हादसे में चार की मौत
जानकारी के अनुसार, पटेहरा खुर्द निवासी संदीप मौर्य 28 वर्ष और गजरिया गांव के रहने वाले राजकुमार मौर्य अपने साथी के साथ पचोखरा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में गए थे. बृहस्पतिवार की सुबह एक ही बाइक पर दोनों सामान लेने जा रहे थे. वह लोग रजौहा चौराहे पहुंचे ही थे कि गिट्टी लादकर कलवारी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से धक्का लग गया, जिससे मौके पर राजकुमार की मौत हो गई और संदीप घायल हो गए. टक्कर मारकर ट्रक लेकर भागते समय ही पेट्रोल पंप से तेल लेकर लौट रहे पड़रिया गांव के रहने वाले श्यामनरायन पाल उनकी पत्नी सुनीता और 2 वर्ष की पुत्री को ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और घायल श्यामनरायन की अस्पताल पहुचनें से पहले ही मौत हो गई है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन /लालगंज वऔर थाना प्रभारी मडिहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी.  
 

08:55 March 11

मड़िहान में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अजय पुमार सिंह.

मिर्जापुर: जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी-लालगंज मार्ग पर तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. सुगापांख बाजार के पास ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के लिए लेकर जाते समय दम तोड़ दिया. वहीं ट्रक चालक समेत दो अन्‍य लोग भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.

सड़क हादसे में चार की मौत
जानकारी के अनुसार, पटेहरा खुर्द निवासी संदीप मौर्य 28 वर्ष और गजरिया गांव के रहने वाले राजकुमार मौर्य अपने साथी के साथ पचोखरा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में गए थे. बृहस्पतिवार की सुबह एक ही बाइक पर दोनों सामान लेने जा रहे थे. वह लोग रजौहा चौराहे पहुंचे ही थे कि गिट्टी लादकर कलवारी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से धक्का लग गया, जिससे मौके पर राजकुमार की मौत हो गई और संदीप घायल हो गए. टक्कर मारकर ट्रक लेकर भागते समय ही पेट्रोल पंप से तेल लेकर लौट रहे पड़रिया गांव के रहने वाले श्यामनरायन पाल उनकी पत्नी सुनीता और 2 वर्ष की पुत्री को ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और घायल श्यामनरायन की अस्पताल पहुचनें से पहले ही मौत हो गई है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन /लालगंज वऔर थाना प्रभारी मडिहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी.  
 

Last Updated : Mar 11, 2021, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.