मिर्जापुर: जौनपुर में तैनात सिपाही का शव मिर्जापुर के शेरवा पहाड़ी के जंगल में पाया गया है. सिपाही शशिकांत छुट्टी पर घर आया था. 28 नवंबर वह कार से निकले थे. देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश करने लगे. अगले दिन सिपाही का शव जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा पहाड़ी पर पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा पहाड़ी पर रविवार की सुबह जौनपुर के सरायख्वाजा थाने पर तैनात चंदौली के रहने वाले हेड कांकेस्टेबल शशिकांत सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, फॉरेंसिक, क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
हत्या कर फेंके जाने की आशंका
जमालपुर पुलिस ने हेड कॉस्टेबल के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगवाया और लोकेशन के आधार पर शेरवा पहाड़ी पर गए. वहां से दो किमी अंदर जाने पर शशिकांत का शव मिला. जमालपुर पुलिस ने थाना चकिया पुलिस की भी सूचना दी. पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी चुनार के साथ मौके पर पहुंच कर मुआयना किया. हेड कांस्टेबल के सिर में चोट लगी है. शव देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. कॉस्टेबल की कार पहाड़ी के नीचे बाजार में खड़ी थी और उसका शव पहाड़ी के ऊपर मिला है. शेरवा पहाड़ी पर होने वाले बड़े जुआ संचालकों पर भी हत्या कराने की आशंका की जा रही है.