ETV Bharat / state

मिर्जापुर: देश की खुशहाली की कामना कर लौटे हाजियों का हुआ इस्तकबाल - haj yatra completion in mirzapur

यूपी के मिर्जापुर से हज यात्रा पर गए 87 हाजियों व हज्जीजनों का माला पहनाकर कर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हाजी ने कहा कि अल्लाह व रसूल का करम है जो मुकद्दस हज करने की तौफीक मिली.

etv bharat
हाजियों का हुआ इस्तकबाल
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले से हज यात्रा पर गए हाजियों के आने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका इस्तकबाल किया. साल 2019 में हज यात्रा पर 87 लोग गए थे. करीब डेढ़ महीने की हज यात्रा करके वापस अपने शहर आने पर मोहम्मद परवेज खान के नेतृत्व में सभी को माला पहनाकर व मिठाई खिला कर स्वागत किया गया.

खुशहाली की कामना कर लौटे हाजियों का हुआ इस्तकबाल.
  • जिले के नगर नटवा रोड पुतलीघर स्थित नेमन कार्पेट परिसर में हाजियों का किया गया सम्मान.
  • मक्का मदीना शरीफ में जियारत मुकद्दस हज के तमाम अरकान अदा करके वतन वापस लौटने पर हाजियों का जोरदार इस्तकबाल किया गया.
  • जिले के गए 87 हज यात्रा पर गए हाजियों व हज्जीजनों का माला पहनाकर कर और मिठाई ख़िलाकर स्वागत किया

हज यात्रा पर गए नौशाद आलम ने ईटीवी भारत से कहा कि अल्लाह व रसूल का करम है जो मुकद्दस हज करने की तौफीक मिली. मक्का मदीना शरीफ के तमाम मकामात पर इबादत व जियारत की. आका-ए-करीम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की बारगाह में सलाम पेश करने का मौका मिला. आयोजक परवेज खान ने ईटीवी भारत से बातचीत कहा कि 2019 से करीब 87 यात्री हमारे जनपद से हज यात्रा पर गए थे सभी लोग वापस लौट आए हैं उन्हीं का स्वागत समारोह किया गया है.

पढ़ें: 'सड़क सुरक्षा एक चुनौती' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, ऊर्जा राज्यमंत्री हुए शामिल

मिर्जापुर: जिले से हज यात्रा पर गए हाजियों के आने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका इस्तकबाल किया. साल 2019 में हज यात्रा पर 87 लोग गए थे. करीब डेढ़ महीने की हज यात्रा करके वापस अपने शहर आने पर मोहम्मद परवेज खान के नेतृत्व में सभी को माला पहनाकर व मिठाई खिला कर स्वागत किया गया.

खुशहाली की कामना कर लौटे हाजियों का हुआ इस्तकबाल.
  • जिले के नगर नटवा रोड पुतलीघर स्थित नेमन कार्पेट परिसर में हाजियों का किया गया सम्मान.
  • मक्का मदीना शरीफ में जियारत मुकद्दस हज के तमाम अरकान अदा करके वतन वापस लौटने पर हाजियों का जोरदार इस्तकबाल किया गया.
  • जिले के गए 87 हज यात्रा पर गए हाजियों व हज्जीजनों का माला पहनाकर कर और मिठाई ख़िलाकर स्वागत किया

हज यात्रा पर गए नौशाद आलम ने ईटीवी भारत से कहा कि अल्लाह व रसूल का करम है जो मुकद्दस हज करने की तौफीक मिली. मक्का मदीना शरीफ के तमाम मकामात पर इबादत व जियारत की. आका-ए-करीम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की बारगाह में सलाम पेश करने का मौका मिला. आयोजक परवेज खान ने ईटीवी भारत से बातचीत कहा कि 2019 से करीब 87 यात्री हमारे जनपद से हज यात्रा पर गए थे सभी लोग वापस लौट आए हैं उन्हीं का स्वागत समारोह किया गया है.

पढ़ें: 'सड़क सुरक्षा एक चुनौती' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, ऊर्जा राज्यमंत्री हुए शामिल

Intro:मिर्जापुर जिले से हज यात्रा पर गए हाजियों के आने पर इस्तकबाल किया गया 2019 में हज यात्रा पर गए 87 हाजियों को लगभग डेढ़ महीने की हज यात्रा करके वापस अपने शहर आने पर मोहम्मद परवेज खान के नेतृत्व में सभी को माला पहनाकर व मिठाई खिला कर स्वागत किया गया साथ ही गले मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी गई एक लंबी यात्रा करके आए हाजियों ने कहा कि वहां जाने पर वही का हो जाता है दुनिया नजर नहीं आता है वहां जाने पर बहुत सुकून मिलता है इंसानियत का जो एक पैगाम होता है वहां महसूस किया जा सकता है।


Body:मक्का मदीना शरीफ में लगभग डेढ़ महीने के इबादत व जियारत मुकद्दस हज के तमाम अरकान अदा करके वतन वापस लौटने पर हाजियों का जोरदार इस्तकबाल किया गया। मिर्जापुर के नगर नटवा रोड पुतलीघर स्थित नेमन कार्पेट परिसर में हाजियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 2019 में जनपद से 87 हज यात्रा पर गए हाजियों व हज्जीजनों का माला पहनाकर कर मिठाई ख़िलाकर स्वागत किया गया। हज यात्रा पर गए नौशाद आलम ने कहा कि अल्लाह व रसूल का करम है जो मुकद्दस हज करने की तौफीक मिली ।मक्का मदीना शरीफ के तमाम मकामात पर इबादत व जियारत की। आका- ए करीम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की बारगाह में सलाम पेश करने का मौका मिला। जिलेभर से हम लोग गए थे तश्रीफ लेकर वहां पर जाने से बहुत सुकून मिलता है एक अच्छा इंसानियत का पैगाम मिलता है एक से बढ़कर एक लोग वहां पर आते हैं वहां जाने के बाद वही का हो जाता है हम लोग देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना करके वापस लौटे हैं।
आयोजक परवेज खान ने कहा कि 2019 से करीब 87 यात्री हमारे जनपद से हज यात्रा पर गए थे सभी लोग वापस लौट आए हैं उन्हीं का स्वागत समारोह किया गया है। कहा कि हमें मुल्क की तरक्की के बारे में सोचना चाहिए गंगा जमुनी तहजीब हमारे मुल्क की विरासत है और हमें यह तहजीब और मजबूत करनी है साथ ही कहा कि हमें बहुत हर्ष है कि हम हज कर वापस लौटे यात्रियों का स्वागत कर रहे हैं मुझे मौका मिला है में बहुत खुश हूं। वहां से लौटे हाजियों ने मुझे बताया कि वहां जाने पर बहुत अच्छा लगता है शकुन मिलती है इंसानियत की जो एक पैगाम होता है वहां से महसूस होता है


बाईट-नौशाद आलम-हाजी
बाईट-मोहम्मद परवेज खान-आयोजक

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630


Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.