मिर्जापुर: मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन ने विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए. वह काशी-तमिल समागम में वाराणसी में शामिल होने के बाद विंध्याचल पहुंचे थे. पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वाराणसी में काशी-तमिल समागम चल रहा है. वहां पर आने पता चला तो मैं मां का दर्शन करने आ गया. यहां आकर बहुत अच्छा लगा.
मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में शनिवार की शाम पहुंचे मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन ने मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन किए. वाराणसी में चल रहे काशी-तमिल समागम में शामिल होने के बाद राज्यपाल मां विंध्यवासिनी दरबार में पहुंचे. राज्यपाल ला गणेशन पहली बार मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंचे थे. दर्शन पूजन के बाद राज्यपाल ने निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर को भी देखा. पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वाराणसी में काशी तमिल समागम चल रहा है. समागम में आने पर इस पावन स्थल के बारे में पता चला था. मां के दर्शन कर धन्य हो गया.
राज्यपाल को विन्ध्यधाम पहुंचने पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला और नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने स्वागत किया. राज्यपाल को दर्शन-पूजन धीरज मिश्र ने कराया. इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा , क्षेत्राधिकारी सदर शैलेश त्रिपाठी, एसडीएम सदर चंद्रभानु सिंह व तहसीलदार सदर अरुण गिरी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः अनुराग भदौरिया के लिए सास सुशीला सरोज ने मांगी CM योगी से माफी, बोली- पूर्वांचल में लोगों की जुबान फिसलती रहती है