मिर्जापुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में छात्रा के साथ एक शिक्षक द्वारा छेड़खानी किए जाने का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल के मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया (Mirzapur Government ITI Teacher Arrested) है. इस छेड़खानी का वीडियो बनाने वाले को पुलिस क्यों बचा रही, इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. वायरल वीडियो में शिक्षक छेड़खानी कर रहा है, तो वीडियो बनाने वालों को पहले मना करना चाहिए था. उसने मना न करके छेड़खानी करने वाले शिक्षक का साथ देकर वीडियो बनाया. पुलिस को छेड़खानी करने वाले शिक्षक के साथ वीडियो बनाने वाले को भी गिरफ्तार करना चाहिए, मगर पुलिस वीडियो बनाने वाले को बचाने में जुटी है.
मिर्जापुर कटरा इलाके के बथुआ में स्थित राजकीय आईटीआई का होली के समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शिक्षक रंग लगाने के बहाने छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा है. पास में मौजूद एक छात्रा शिक्षक को रोक रही है, उसका आवाज आ रही थी और एक शख्स वीडियो बना रहा है. शिक्षक के शर्मसार करने वाले वीडियो को वायरल होने पर आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मगर वीडियो बनाने वाले शख्स का पुलिस ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया. आखिर पुलिस वीडियो बनाने वाले को क्यों बचा रही है.
गुरु और शिष्या का शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. छात्रा के साथ हो रहे गलत का वीडियो बनाने वाले शख्स को पुलिस ने अभी हाथ भी नहीं लगाया है. जब छात्रा के साथ शिक्षक छेड़खानी कर रहा था, तो वह कौन शख्स था जो वीडियो बना रहा था. उसने शिक्षक का विरोध क्यों नहीं किया. पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. इस वीडियो बनाने के बाद कई महीने रखने के बाद वायरल करते हैं. फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब देखना होगा वीडियो बनाने वाले शख्स को पुलिस कब गिरफ्तार करती है.
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर में नौ पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई, मारपीट और गाली गलौज का वीडियो हुआ था वायरल