ETV Bharat / state

मिर्जापुर में चेतावनी बिंदु के पार गंगा का जलस्तर, ग्रामीण बेहाल - flood in mirzapur

मिर्जापुर में गंगा का जलस्तर (Ganga water level in Mirzapur) लगातार बढ़ रहा है. यहां गंगा का पानी तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है.

Etv Bharat
बाढ़ से प्रभावित गांव
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 8:14 PM IST

मिर्जापुर: जिले में गंगा का जलस्तर (Ganga water level in Mirzapur) तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां गंगा चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रही है. गंगा का पानी तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा हैं. गंगा किनारे बसे गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. घरों में पानी पहुंचने से ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. वहीं, जिला अधिकारी और अपर जिला अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाको का जायजा ले रहे हैं. और स्थानीय लोगों से बाढ़ को लेकर हाल जान रहे हैं.

जिले में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. मिर्जापुर में शुक्रवार को 4 बजे गंगा का जलस्तर 77.09 मीटर था जो खतरे के निशान से महज 700 सेंटीमीटर नीचे है. पिछले साल गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर 78.40 मीटर तक पहुंच गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सदर तहसील के छानबे ब्लॉक, मंझवा, सिटी, पहाड़ी ब्लॉक और चुनार तहसील क्षेत्र के सीखड़ समेत अन्य गांव के बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है.

यह भी पढ़ें: काशी में गंगा के बढ़े जलस्तर से जनजीवन बेहाल, राहत शिविरों में सैकड़ों परिवार

ग्रामीणों का कहना है कि 3 दिन से गंगा का पानी बढ़ रहा है. गांव में पानी पहुंच चुका है. घर में बाढ़ का पानी आने के कारण हम लोग पहाड़ों पर रह रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि सदर तहसील और चुनार तहसील बाढ़ से प्रभावित होते हैं. जिस गांव में बाढ़ है वहां पर सभी चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. एसडीएम से लेकर अन्य अधिकारी लगातार बाढ़ पर निगरानी बनाए रखे हुए है. यदि किसी को बाढ़ को लेकर समस्या आती है तो उसका निस्तारण किया जाएगा.

मिर्जापुर: जिले में गंगा का जलस्तर (Ganga water level in Mirzapur) तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां गंगा चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रही है. गंगा का पानी तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा हैं. गंगा किनारे बसे गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. घरों में पानी पहुंचने से ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. वहीं, जिला अधिकारी और अपर जिला अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाको का जायजा ले रहे हैं. और स्थानीय लोगों से बाढ़ को लेकर हाल जान रहे हैं.

जिले में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. मिर्जापुर में शुक्रवार को 4 बजे गंगा का जलस्तर 77.09 मीटर था जो खतरे के निशान से महज 700 सेंटीमीटर नीचे है. पिछले साल गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर 78.40 मीटर तक पहुंच गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सदर तहसील के छानबे ब्लॉक, मंझवा, सिटी, पहाड़ी ब्लॉक और चुनार तहसील क्षेत्र के सीखड़ समेत अन्य गांव के बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है.

यह भी पढ़ें: काशी में गंगा के बढ़े जलस्तर से जनजीवन बेहाल, राहत शिविरों में सैकड़ों परिवार

ग्रामीणों का कहना है कि 3 दिन से गंगा का पानी बढ़ रहा है. गांव में पानी पहुंच चुका है. घर में बाढ़ का पानी आने के कारण हम लोग पहाड़ों पर रह रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि सदर तहसील और चुनार तहसील बाढ़ से प्रभावित होते हैं. जिस गांव में बाढ़ है वहां पर सभी चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. एसडीएम से लेकर अन्य अधिकारी लगातार बाढ़ पर निगरानी बनाए रखे हुए है. यदि किसी को बाढ़ को लेकर समस्या आती है तो उसका निस्तारण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.