ETV Bharat / state

Mirzapur News: नकली शादी कराकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार - मिर्जापुर में शादी के नाम पर ठगी

मिर्जापुर में नकली शादी कराकर पैसे ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

fraud in the name of marriage in mirzapur
fraud in the name of marriage in mirzapur
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 2:32 AM IST

ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मिर्जापुर: जिले में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है. यह गिरोह शादी कराने के नाम पर लोगों से रुपये लेता था और फिर शादी में मिले सामान और जेवर को लेकर फरार हो जाते थे. गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि कोतवाली कटरा में धनीराम भवानी निवासी नगला थाना खनौली आगरा ने नामजद अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़ित ने बताया था कि विवाह कराने के नाम एक लाख 10 हजार रुपये उससे लिए गए थे. इसके बाद सोनभद्र के कैथी गांव निवासी पूजा के साथ 29 जनवरी को उसकी शादी कराई गई. 30 जनवरी को जब वह पूजा की विदा कराके अपने घर ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा तो लड़की सहित सभी लोग चकमा देकर भाग गए. तहरीर के आधर के पर पुलिस ने पूजा उर्फ लीलावती पत्नी कैथी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र और प्रदीप कुमार गांव लुरकुटिया थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है. जो गैर जनपद के लोगों से मिर्जापुर की लड़की से शादी कराने के नाम पर और शादी के सामान की खरीदारी के नाम पर पैसों की ठगी करता है. स्थान परिवर्तित कर शादी कराते हैं. शादी संपन्न होने के बाद पहले से नियोजित तरीके से पैसा व अन्य सामान को लेकर चकमा देकर फरार हो जाते है. इसके बाद पैसे और सामानों को आपस में बांट लेते है. गिरफ्तार की गई महिला पहले से शादीशुदा है.युवती द्वारा पहले भी कई शादियां की जा चुकी है.युवती ने बताया कि वह पैसों के लालच में शादी करती है. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.


यह भी पढे़ं:Online Gaming के चक्कर में कर्जदार हुए युवक ने दी जान, मां के नाम लिखा सुसाइड नोट

ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मिर्जापुर: जिले में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है. यह गिरोह शादी कराने के नाम पर लोगों से रुपये लेता था और फिर शादी में मिले सामान और जेवर को लेकर फरार हो जाते थे. गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि कोतवाली कटरा में धनीराम भवानी निवासी नगला थाना खनौली आगरा ने नामजद अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़ित ने बताया था कि विवाह कराने के नाम एक लाख 10 हजार रुपये उससे लिए गए थे. इसके बाद सोनभद्र के कैथी गांव निवासी पूजा के साथ 29 जनवरी को उसकी शादी कराई गई. 30 जनवरी को जब वह पूजा की विदा कराके अपने घर ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा तो लड़की सहित सभी लोग चकमा देकर भाग गए. तहरीर के आधर के पर पुलिस ने पूजा उर्फ लीलावती पत्नी कैथी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र और प्रदीप कुमार गांव लुरकुटिया थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है. जो गैर जनपद के लोगों से मिर्जापुर की लड़की से शादी कराने के नाम पर और शादी के सामान की खरीदारी के नाम पर पैसों की ठगी करता है. स्थान परिवर्तित कर शादी कराते हैं. शादी संपन्न होने के बाद पहले से नियोजित तरीके से पैसा व अन्य सामान को लेकर चकमा देकर फरार हो जाते है. इसके बाद पैसे और सामानों को आपस में बांट लेते है. गिरफ्तार की गई महिला पहले से शादीशुदा है.युवती द्वारा पहले भी कई शादियां की जा चुकी है.युवती ने बताया कि वह पैसों के लालच में शादी करती है. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.


यह भी पढे़ं:Online Gaming के चक्कर में कर्जदार हुए युवक ने दी जान, मां के नाम लिखा सुसाइड नोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.