मिर्जापुर: जनपद में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को एक जून से दो महीने तक फ्री अनाज दिया जाएगा. मजदूरों को पांच किलो खाद्यान्न और एक कार्ड पर एक किलो चना निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. जनपद में लगभग 18,000 प्रवासी मजदूरों को चिन्हित किया गया है. सभी को निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन की वजह लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं सरकार इस समस्या को खत्म करने के लिए मजदूरों को दो महीने का राशन मुफ्त में उपलब्ध करा रही है. कोटेदारों के माध्यम से प्रत्येक प्रवासी मजदूर को दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल प्रति यूनिट के हिसाब से दिया जाएगा. इसके साथ ही एक कार्ड पर एक किलो चना भी मुफ्त में दिया जाएगा.
जिला प्रशासन ने एक जून से वितरण की तैयारियां पूरी कर ली हैं. जनपद में 18,000 प्रवासी मजदूरों को अभी तक चिन्हित किया गया है. वहीं इसके साथ ही सर्वे का कार्य चल रहा है. जिन प्रवासी मजदूरों का कार्ड नहीं बन पाया है, उनका कार्ड बनाया जा रहा है. सभी कोटेदारों को निर्देशित किया जा चुका है कि एक जून से अपने पास रह रहे प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में खाद्यान्न उपलब्ध कराए. यदि इस कार्य को लेकर कोई शिकायत मिलती है तो, सख्त कार्रवाई की जाएगी.