ETV Bharat / state

अभ्युदय योजना: मिर्जापुर के इस स्कूल में चेलगी क्लास, शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन - ss jubilee inter college in mirzapur

विंध्याचल मंडल में मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराने के लिए 'अभ्युदय योजना' शुरू की जा रही है. विंध्याचल मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने बताया कि मंडल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी से शुरू हो गया है.

एसएस जुबली इंटर कॉलेज मिर्जापुर.
एसएस जुबली इंटर कॉलेज मिर्जापुर.
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 5:03 PM IST

मिर्जापुर: मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराने के लिए 'अभ्युदय योजना' शुरू की जा रही है. 10 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर होने कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नहीं कर पाते हैं, उन्हें प्रदेश सरकार 'अभ्युदय योजना' के अंतर्गत निशुल्क तैयारी करा कर उन्हें भी आईएएस, आईपीएस और पीसीएस के साथ अन्य सेवाओं में नौकरी पाने के लिए निशुल्क कोचिंग देने जा रही है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से होगा.

जानकारी देते विंध्याचल मंडल के कमिश्नर.

मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी निशुल्क कोचिंग
विंध्याचल मंडल में मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराने के लिए 'अभ्युदय योजना' शुरू की जा रही है. ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नहीं कर पाते हैं, उन्हें आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट, जेईई, बीएड और आर्मी जैसे तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इस योजना के जरिए निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. यह ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों के माध्यम से एक्सपर्ट लोगों द्वारा पढ़ाई कराई जाएगी. इसके लिए स्कूल का चयन कर लिया गया है. मिर्जापुर के सबसे पुराने एसएस जुबली इंटर कॉलेज से क्लास चलाई जाएगी.

10 फरवरी से शुरू हो गया है रजिस्ट्रेशन
विंध्याचल मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने बताया कि 10 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसमें तीन माध्यम से कोचिंग दी जाएगी. क्लास रूम कोचिंग के लिए छात्रों को टेस्ट क्वालीफाई करना होगा. इसके अलावा ऑनलाइन क्लास और ऑफलाइन क्लासेस भी होगी. विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट और जानकर टीचरों के साथ-साथ जिले में अपनी सेवाएं दे रहे अधिकारी जो रुचि रखते हैं पढ़ाने के लिए उनसे भी मदद ली जाएगी. साथ ही प्रयागराज विश्वविद्यालय और वाराणसी बीएचयू के साथ आईआईटी, मेडिकल कॉलेज के अलावा सेवानिवृत्त और समाजिक लोगों से मदद ली जाएगी.

सोशल मीडिया पर भी प्रसारित होगी कोचिंग क्लास के मटेरियल
प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्र जो क्लास नहीं ले पाएंगे, उनके लिए वर्चुअल क्लास भी चलाई जाएगी. छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए रीडिंग मटेरियल यूट्यूब, फेसबुक और एनआईसी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. रीडिंग मटेरियल मंडल के सेवानिवृत्त शिक्षक, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और जनपद स्तर के विषय विशेषज्ञ से तैयार कराया जाएगा. इनको इसके लिए मानदेय और टीए-डीए भी मिलेगा. कक्षाओं का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर होने से अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ ले सकेंगे. 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' मिर्जापुर के नाम से यूट्यूब और 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' मिर्जापुर के नाम से फेसबुक पेज लांच किया गया है. छात्र यहां पर जाकर अपने विषय के क्लास को देख सकते हैं.

आचार्य रामचंद्र शुक्ल जिस स्कूल में पढ़े थे, वहां चलेगी क्लास
हिंदी साहित्य के लेखक आचार्य रामचंद्र शुक्ल एसएस जुबली इंटर कॉलेज से पढ़ाई की थी. वहीं से अब 'अभ्युदय योजना' शुरू की जा रही है. तीन क्लास रूम चयनित किया गया है. एसएस जुबली इंटर कॉलेज सोनभद्र-मिर्जापुर का सबसे पुराना इंटर कॉलेज है. यह 1885 में बनाया गया था. यहां से डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक के साथ राजनेता भी हुए हैं. एसएस जुबली इंटर कॉलेज के उप प्राचार्य राजेंद्र तिवारी बताते हैं कि यह सोनभद्र-मिर्जापुर का सबसे पुराना इंटर कॉलेज है. इस स्कूल का चयन किया गया है. यहां से बच्चे निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे. यह स्कूल के लिए गर्व की बात है.

अति पिछड़ा होने से प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ
विंध्याचल मंडल में सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही जिला आता है. खासकर सोनभद्र और मिर्जापुर कोल बाहुल्य इलाका है. 'अभ्युदय योजना' शुरू होने से इन गरीब परिवार के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे और यह भी आईएएस, आईपीएस और पीसीएस के अलावा अन्य सेवाओं में अपना योगदान देंगे.

बसंत पंचमी पर मुख्यमंत्री करेंगे शुरुआत
विंध्याचल मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने बताया कि मंडल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी से शुरू हो गया है. 16 फरवरी को यानी बसंत पंचमी के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी औपचारिक शुरुआत करेंगे. 10 फरवरी को इसका पोर्टल लांच हो गया है. इसमें मंडल के इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. विंध्याचल मंडल के लिए एसएस जुबली इंटर कॉलेज को चयनित किया गया है. यहां पर क्लास चलाई जाएगी. वर्चुअल के माध्यम से भी छात्र जुड़ सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन फेसबुक और यूट्यूब पर मटेरियल उपलब्ध रहेगा. वहां से भी छात्र पढ़ सकते हैं.

मिर्जापुर: मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराने के लिए 'अभ्युदय योजना' शुरू की जा रही है. 10 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर होने कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नहीं कर पाते हैं, उन्हें प्रदेश सरकार 'अभ्युदय योजना' के अंतर्गत निशुल्क तैयारी करा कर उन्हें भी आईएएस, आईपीएस और पीसीएस के साथ अन्य सेवाओं में नौकरी पाने के लिए निशुल्क कोचिंग देने जा रही है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से होगा.

जानकारी देते विंध्याचल मंडल के कमिश्नर.

मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी निशुल्क कोचिंग
विंध्याचल मंडल में मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराने के लिए 'अभ्युदय योजना' शुरू की जा रही है. ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नहीं कर पाते हैं, उन्हें आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट, जेईई, बीएड और आर्मी जैसे तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इस योजना के जरिए निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. यह ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों के माध्यम से एक्सपर्ट लोगों द्वारा पढ़ाई कराई जाएगी. इसके लिए स्कूल का चयन कर लिया गया है. मिर्जापुर के सबसे पुराने एसएस जुबली इंटर कॉलेज से क्लास चलाई जाएगी.

10 फरवरी से शुरू हो गया है रजिस्ट्रेशन
विंध्याचल मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने बताया कि 10 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसमें तीन माध्यम से कोचिंग दी जाएगी. क्लास रूम कोचिंग के लिए छात्रों को टेस्ट क्वालीफाई करना होगा. इसके अलावा ऑनलाइन क्लास और ऑफलाइन क्लासेस भी होगी. विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट और जानकर टीचरों के साथ-साथ जिले में अपनी सेवाएं दे रहे अधिकारी जो रुचि रखते हैं पढ़ाने के लिए उनसे भी मदद ली जाएगी. साथ ही प्रयागराज विश्वविद्यालय और वाराणसी बीएचयू के साथ आईआईटी, मेडिकल कॉलेज के अलावा सेवानिवृत्त और समाजिक लोगों से मदद ली जाएगी.

सोशल मीडिया पर भी प्रसारित होगी कोचिंग क्लास के मटेरियल
प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्र जो क्लास नहीं ले पाएंगे, उनके लिए वर्चुअल क्लास भी चलाई जाएगी. छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए रीडिंग मटेरियल यूट्यूब, फेसबुक और एनआईसी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. रीडिंग मटेरियल मंडल के सेवानिवृत्त शिक्षक, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और जनपद स्तर के विषय विशेषज्ञ से तैयार कराया जाएगा. इनको इसके लिए मानदेय और टीए-डीए भी मिलेगा. कक्षाओं का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर होने से अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ ले सकेंगे. 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' मिर्जापुर के नाम से यूट्यूब और 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' मिर्जापुर के नाम से फेसबुक पेज लांच किया गया है. छात्र यहां पर जाकर अपने विषय के क्लास को देख सकते हैं.

आचार्य रामचंद्र शुक्ल जिस स्कूल में पढ़े थे, वहां चलेगी क्लास
हिंदी साहित्य के लेखक आचार्य रामचंद्र शुक्ल एसएस जुबली इंटर कॉलेज से पढ़ाई की थी. वहीं से अब 'अभ्युदय योजना' शुरू की जा रही है. तीन क्लास रूम चयनित किया गया है. एसएस जुबली इंटर कॉलेज सोनभद्र-मिर्जापुर का सबसे पुराना इंटर कॉलेज है. यह 1885 में बनाया गया था. यहां से डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक के साथ राजनेता भी हुए हैं. एसएस जुबली इंटर कॉलेज के उप प्राचार्य राजेंद्र तिवारी बताते हैं कि यह सोनभद्र-मिर्जापुर का सबसे पुराना इंटर कॉलेज है. इस स्कूल का चयन किया गया है. यहां से बच्चे निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे. यह स्कूल के लिए गर्व की बात है.

अति पिछड़ा होने से प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ
विंध्याचल मंडल में सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही जिला आता है. खासकर सोनभद्र और मिर्जापुर कोल बाहुल्य इलाका है. 'अभ्युदय योजना' शुरू होने से इन गरीब परिवार के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे और यह भी आईएएस, आईपीएस और पीसीएस के अलावा अन्य सेवाओं में अपना योगदान देंगे.

बसंत पंचमी पर मुख्यमंत्री करेंगे शुरुआत
विंध्याचल मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने बताया कि मंडल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी से शुरू हो गया है. 16 फरवरी को यानी बसंत पंचमी के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी औपचारिक शुरुआत करेंगे. 10 फरवरी को इसका पोर्टल लांच हो गया है. इसमें मंडल के इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. विंध्याचल मंडल के लिए एसएस जुबली इंटर कॉलेज को चयनित किया गया है. यहां पर क्लास चलाई जाएगी. वर्चुअल के माध्यम से भी छात्र जुड़ सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन फेसबुक और यूट्यूब पर मटेरियल उपलब्ध रहेगा. वहां से भी छात्र पढ़ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.