ETV Bharat / state

बीडीसी पति को डीएम से शिकायत करना पड़ा महंगा, पूर्व प्रधान ने गुर्गों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा - मिर्जापुर में बीडीसी

मिर्जापुर में बीडीसी पति ने पूर्व प्रधान के खिलाफ डीएम से शिकायत की. आरोप है कि इसके बाद पूर्व प्रधान और उनके गुर्गों ने बीडीसी पति की बेरहमी से पिटाई कर दी.

etv bharat
विंध्याचल थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 10:00 AM IST

पूर्व प्रधान ने की बीडीसी पति की पिटाई

मिर्जापुरः छानबे ब्लॉक के बीडीसी के पति को पूर्व प्रधान की शिकायत करना महंगा पड़ गया. पूर्व प्रधान और उनके गुर्गों ने रास्ते में बाइक सवार बीडीसी के पति को रोककर लाठी-डंडे और रॉड से पीट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ विंध्याचल थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक, 10 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी कोर्ट से अंतरिम राहत ली है, जिसकी सुनवाई 4 जनवरी को है. चुनावी रंजिश में मारपीट हुई है.

विंध्याचल थाना क्षेत्र में 22 दिसंबर की शाम को गैपुरा चौराहा की तरफ से बाइक सवार विजय मिश्र व नागेश्वर सिंह अपने गांव अकोढ़ी आ रहे थे. इस दौरान दबंगों अचानक बाइक रोकवाकर हमला कर दिया. विजय मिश्र ने पूर्व प्रधान के विकास कार्यों की जांच के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसको लेकर दबाव बनाया जा रहा था. इसके चलते हमला किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

पीड़ितों ने बताया कि गांव के ही पहपट सिंह ने पुलिस कार्रवाई न करने के लिए धमकी दी थी. गेरुआ तालाब के पास एक जमीन को लेकर जिलाधिकारी से जांच के लिए मांग की गई है. साथ ही जब पत्नी मंजू मिश्रा बीडीसी के लिए चुनाव लड़ रही थी, तब भी चुनाव न लड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसको लेकर यह मारपीट हुई. पीड़ित ने विंध्याचल थाना कोतवाली में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि मारपीट के मामले में मामला मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हमलावरों ने पुलिस से बचने के लिए न्यायालय से अंतरिम राहत के तहत अपील किया है. इसमें अगली सुनवाई 4 जनवरी को होनी है. पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हुई है उसी का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

पढ़ेंः मिर्जापुर में बीडीसी की लापता पत्नी का शव मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

पूर्व प्रधान ने की बीडीसी पति की पिटाई

मिर्जापुरः छानबे ब्लॉक के बीडीसी के पति को पूर्व प्रधान की शिकायत करना महंगा पड़ गया. पूर्व प्रधान और उनके गुर्गों ने रास्ते में बाइक सवार बीडीसी के पति को रोककर लाठी-डंडे और रॉड से पीट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ विंध्याचल थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक, 10 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी कोर्ट से अंतरिम राहत ली है, जिसकी सुनवाई 4 जनवरी को है. चुनावी रंजिश में मारपीट हुई है.

विंध्याचल थाना क्षेत्र में 22 दिसंबर की शाम को गैपुरा चौराहा की तरफ से बाइक सवार विजय मिश्र व नागेश्वर सिंह अपने गांव अकोढ़ी आ रहे थे. इस दौरान दबंगों अचानक बाइक रोकवाकर हमला कर दिया. विजय मिश्र ने पूर्व प्रधान के विकास कार्यों की जांच के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसको लेकर दबाव बनाया जा रहा था. इसके चलते हमला किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

पीड़ितों ने बताया कि गांव के ही पहपट सिंह ने पुलिस कार्रवाई न करने के लिए धमकी दी थी. गेरुआ तालाब के पास एक जमीन को लेकर जिलाधिकारी से जांच के लिए मांग की गई है. साथ ही जब पत्नी मंजू मिश्रा बीडीसी के लिए चुनाव लड़ रही थी, तब भी चुनाव न लड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसको लेकर यह मारपीट हुई. पीड़ित ने विंध्याचल थाना कोतवाली में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि मारपीट के मामले में मामला मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हमलावरों ने पुलिस से बचने के लिए न्यायालय से अंतरिम राहत के तहत अपील किया है. इसमें अगली सुनवाई 4 जनवरी को होनी है. पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हुई है उसी का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

पढ़ेंः मिर्जापुर में बीडीसी की लापता पत्नी का शव मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.