मिर्जापुर: जिला कारागार में बंद नाइजीरियन कैदी की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई. कारागार के कर्मचारियों ने कैदी को उल्टी, बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया. नाइजीरिया का नागरिक ईबेह उर्फ फ्रैंक मई 2023 से साइबर ठगी के आरोप में जेल में बंद है. फिलहाल ईबेह का पुलिस की सुरक्षा में इलाज चल रहा है.
नाइजीरिया निवासी ईबेह उर्फ फ्रैंक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए शादी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में 9 मई 2023 से बंद है. सोनभद्र की एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वेबसाइट पर पंजाब के अमृतसर निवासी सुमित शर्मा नाम की आईडी से उसका एक युवक से संपर्क हुआ था. जिसपर युवती ने शादी के लिए अपना वाट्सएप नंबर देकर युवक से संपर्क स्थापित किया था. सुमित शर्मा ने युवती को बताया था कि वह कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त करने के बाद यूके में नौकरी करता है.
युवती के अनुसार जब शादी की सभी बातें पक्की हो गई तो सुमित ने शादी करने के लिए भारत आने की बात कही. इसके बाद सुमित ने युवती को फोनकर कहा कि एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया है और पाउंड को रुपयों में बदलने के नाम पर युवती से एक लाख 93 हजार 900 ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे.
इस पर पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला की सुमित नाम से फर्जी आई नाइजीरिया के नागरिक ईबेह उर्फ फ्रैंक ने बनाई थी. जिसे पुलिस ने साइबर क्राइम में विंध्याचल परिक्षेत्र से गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें:सहारनपुर : जिला कारागार में कैदी की बिगड़ी तबीयत, उपचार के दौरान मौत