मिर्जापुर: मध्यप्रदेश के बाद पूर्वांचल जिलों की तरफ टिड्डियों के दल ने रुख कर दिया है. फसलों और पेड़-पौधों के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा टिड्डियों का दल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पहुंच गया है. जनपद की सदर तहसील के साथ मड़िहान, चुनार और लालगंज के इलाके टिड्डी दल से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. टिड्डी दल से किसान बेहद परेशान हैं. वहीं कृषि विभाग से किसानों को कोई मदद नहीं मिल रही है.
टिड्डियों का आना चिंता का विषय
मिर्जापुर जिले में टिड्डियों का दल पहुंच गया है. गुरुवार को कई इलाकों में टिड्डियों का दल पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया. सुबह किसानों ने टिड्डियों के दल को आसमान में देखा. इसके बाद से किसान खेतों से टिड्डियों को भगाने लगे. हालांकि इस समय किसानों के खेतों में बहुत ज्यादा फसल नहीं है. साथ ही गनीमत यह है कि बरसात की वजह से टिड्डियों की संख्या कम है. फिर भी किसानों के लिए टिड्डियों का आना चिंता का विषय है.
टिड्डियों ने पेडों पर अपना बसेरा बना लिया है. टिड्डी दल ने क्षेत्र के किसानों को किसी तरह का बहुत नुकसान नहीं पहुंचाया है. टिड्डी दलों से निबटने के लिए स्थानीय स्तर पर कृषि विभाग कुछ भी बोलने से बच रहा है. वही तीव्र गति से उड़ने की क्षमता रखने वाले टिड्डी दल कुछ ही मिनटों में पूरे फसल को नष्ट कर देते हैं. इसको लेकर किसान परेशान है. टिड्डी दल लालगंज तहसील में प्रवेश करने के साथ ही मड़िहान, चुनार तहसील होते हुए वाराणसी की तरफ निकल गए.