मिर्जापुर : लालगंज थाना क्षेत्र के अमोई पुरवा गांव में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर पलट जाने से हादसे में एक किसान की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद घटना की जांच कर रही है.
जिले में किसान इस समय धान की रोपाई करने में जुटे हुए हैं. ट्रैक्टर से खेतों को समतल किया जा रहा है. इसी दौरान अमोई पुरवा में कल्लन यादव का ट्रैक्टर बस्ती के बगल में खेत की जुताई करते समय फंस गया था. जिसे निकालने के लिए गांव के ही ज्ञानजेश यादव अपना ट्रैक्टर ले जाकर रस्सी के सहारे बांध कर फंसे ट्रैक्टर को बाहर निकालने लगे. तभी अचानक रस्सी टूट गया और ट्रैक्टर सीसी रोड से नीचे जाकर पलट गया. जिससे ट्रैक्टर चालक नीचे दब गया.
ग्रामीण घायल चालक को लेकर लालगंज स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पहुंचे. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के पिता बालनाथ यादव ने चौकी संतनगर में मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करायी है. चौकी प्रभारी संजय कुमार राय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, मामले की जांच के आदेश दिए हैं.