मिर्जापुरः सूबे के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के गृह जनपद मिर्जापुर में बिजली विभाग का अनोखा कारनामा देखने को मिला, वह भी ऊर्जा राज्यमंत्री के सामने. पटेहरा विकास खंड के धनावल गांव में शुक्रवार को ऊर्जा राज्यमंत्री संग किसानों की चौपाल का आयोजन किया गया था. चौपाल के दौरान एक ग्रामीण झोले में बिजली का मीटर लेकर मंत्री के सामने पहुंच गया. मंत्री ग्रामीण के झोले में मीटर देख दंग रह गए. ग्रामीण ने बताया कि मीटर चालू नहीं है, न ही कनेक्शन किया गया है. हाथों में मीटर थमाकर चले गए और बिल भेज रहे हैं.
ग्रामीण ने की मंत्री से शिकायत
हाथ में मीटर लेकर पहुंचे हर्दिमिश्र दादर बस्ती के लक्ष्मण प्रसाद मौर्य ने बताया कि हमारे यहां बिजली विभाग मीटर हाथ में देकर चला गया. अभी तक न तो कनेक्शन किया गया और न ही बिजली पहुंची, लेकिन बिल भेजा जा रहा है. ग्रामीण ने कहा, इसकी शिकायत हम जिलाधिकारी से भी कर चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अधिशासी अभियंता का जवाब भी गजब
ऊर्जा राज्यमंत्री के कार्यक्रम में मौजूद अधिशासी अभियंता एके सिंह का जवाब सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. कहा कि सौभाग्य योजना के तहत काम चल रहा है. यह योजना अभी बंद नहीं है, कार्य अधूरा है, इसलिए अभी इनको कनेक्शन नहीं मिला होगा. इन्हें थर्ड फेस में कनेक्शन मिल जाएगा. कनेक्शन कराने के लिए उन्हें मीटर दिया गया है. कनेक्शन जोड़ने के बाद बिल आएगा. कमाल की बात ये की किसान के मोबाइल फोन पर बिल आ रहा है. दिखाने पर कहा कि कोई बात नहीं है. समाधान कर दिया जाएगा. अधिशासी अभियंता यही नहीं रुके, आगे कहा जो योजनाएं चलती हैं, उनमें कोई भी योजना 100 प्रतिशत परफेक्ट नहीं होती. कहीं न कहीं थोड़ी त्रुटियां होती हैं. इसमें भी लापरवाही नहीं है, त्रुटियां हैं. समस्या आने पर विभागीय व्यवस्था के अनुसार उसका निस्तारण एक हफ्ते के अंदर कर दिया जाएगा.
ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने मामले पर कहा कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत लापरवाही देखने को मिल रही है, जो मुख्यमंत्री जी के भी संज्ञान में है. जहां भी इस प्रकार के प्रकरण आ रहे हैं, कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में भी दोषी अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. जो दोषी होंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा.
सिंचाई की समस्या सुनने पहुंचे थे मंत्री
ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल पटेहरा ब्लॉक के धनावल गांव में सिंचाई की समस्या को लेकर पहुंचे थे. वह नहर से टेल तक पानी पहुंचाने के लिए किसानों से चौपाल में समस्या सुन रहे थे. सिंचाई अधिकारियों को हर हाल में पानी पहुंचाने का निर्देश दिए.