मिर्जापुर: प्रदेश में 27 जनवरी से गंगा यात्रा की शुरुआत की गई. वहीं 29 जनवरी को गंगा यात्रा के जिले में पहुंचने की संभावना है. इस यात्रा में हिस्सा लेने के लिए सीएम योगी मिर्जापुर पहुंच रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि यात्रा के दौरान सड़क पर आवारा गोवंश न आने पाएं. इसके लिए PWD के जूनियर इंजीनियरों की तैनाती की जाएगी. पुलिस लाइन से लेकर अलग-अलग स्थानों पर सीएम योगी की यात्रा के दौरान हाथों में रस्सी लेकर जूनियर इंजीनियर खड़े रहेंगे.
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि आवारा गोवंश आते दिखते हैं तो उन्हें बांध लिया जाए और बाद में नगर पालिका को सौंप दिया जाए, जिससे सीएम के यात्रा में कोई परेशानी न हो. वहीं ड्यूटी में लगाए गए जूनियर इंजीनियरों का कहना है कि इसको लेकर कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है और ड्यूटी में लगा दिया गया है.
बता दें कि गंगा यात्रा में भाग लेने के लिए सीएम योगी 29 जनवरी को मिर्जापुर आ रहे हैं. वह पुलिस लाइन से भरूहना चौराहा होते हुए विंध्याचल तक जाएंगे. यहां मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के बाद वहां से निकलेंगे. रास्ते में कोई आवारा पशु न आए, इसको लेकर अधिशासी अभियंता ने एक आदेश जारी किया है.
जारी किए गए आदेश में सभी जूनियर इंजीनियरों से कहा गया है कि 29 जनवरी को मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान अपनी टीम के साथ आठ से दस रस्सी लेकर खड़े रहेंगे. अपने-अपने स्थानों पर अगर कोई गोवंश दिखाई देता है तो उन्हें बांध के रखेंगे.
संभावना बनी रहती है कि कहीं कोई पशु बीच में आ जाए.इसको लेकर हमारे यहां एक गैंग बनाई गई है, जिसके अपर अभियंता इंजार्ज होते हैं. इनको एक आदेश दिया गया है कि अगर कोई आवारा पशु आ जाते हैं तो उसे पकड़ लिया जाए. इसलिए हम लोगों ने एक सुरक्षा के तौर पर इनको लगाया है.
-कन्हैया झा, अधिशासी अभियंता