ETV Bharat / state

विपक्ष की गलत बयानबाजी से वैक्सीनेशन कार्य हुआ प्रभावित: ऊर्जा राज्यमंत्री - मिर्जापुर ताजा खबर

यूपी में बढ़े कोरोना संक्रमण का ठीकरा योगी सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री रमा शंकर सिह पटेल ने विपक्षी दलों पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के लोगों ने वैक्सीन को लेकर गलत बयानबाजी की, जिससे वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हुआ है.

विपक्ष की गलत बयानबाजी से वैक्सीनेशन कार्य हुआ प्रभावित
विपक्ष की गलत बयानबाजी से वैक्सीनेशन कार्य हुआ प्रभावित
author img

By

Published : May 17, 2021, 6:48 PM IST

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में बढ़े कोरोना संक्रमण और महामारी का ठीकरा योगी सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि निकम्मी पार्टी के लोगों ने वैक्सीन को लेकर गलत बयानबाजी की, जिससे वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हुआ, जबकि हमारे पास वैक्सीन की कोई कमी नहीं थी.

विपक्ष की गलत बयानबाजी से वैक्सीनेशन कार्य हुआ प्रभावित

गलत बयान बाजी से वैक्सीनेशन कार्य हुआ प्रभावित
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार की कोरोना से लड़ने की तैयारी की पोल खोल कर रख दिया है. योगी सरकार में शामिल मंत्री इस स्थिति के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. सोमवार को जिला अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में योगी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह महामारी किसी को नहीं छोड़ती. आज वैक्सीन के क्षेत्र में हमारा वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित नहीं होता. निकम्मी पार्टी के लोगों ने वैक्सीन को लेकर गलत बयानबाजी की, जिससे वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हुआ, जबकि हमारे पास वैक्सीन की कोई कमी नहीं थी. सबकुछ मौजूद रहने के बाद विपक्षी पार्टियों ने गलत बयानबाजी करके उत्तर प्रदेश के लोगों को कटघरे में खड़ा कर दिया.

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश नंम्बर वन पर है
उन्होंने कहा कि अब लोग जागरूक हो रहे उन्हें पता है कि कोरोना से लड़ना है तो वैक्सिनेशन करवाना पड़ेगा. भारी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं. वैक्सीनेशन के कार्य में हमारा प्रदेश टॉप पर है. उन्‍होंने बताया कि अभी 32 हजार डोज आई है ,जल्द ही वैक्सीन की और खेप भी आ जाएगी. वैक्‍सीनेशन का कार्य रुकने नहीं पाएगा. कोविड-19 से लड़ने लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरे देश में नंबर वन पर है.

इसे भी पढ़ें-विंध्याचल मंडल में ऑक्सीजन और बेड की कमी नहीं, जौनपुर-बनारस तक हो रही सप्लाई

टीकाकरण के लिए युवाओं में उत्साह
जिले में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. जिला मंडलीय अस्पताल में ऊर्जा राज्य मंत्री रमा शंकर सिह पटेल ने कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की शुभारंभ की है. जिले में 15 सेंटरों पर टीकाकरण किया जा रहा है.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में बढ़े कोरोना संक्रमण और महामारी का ठीकरा योगी सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि निकम्मी पार्टी के लोगों ने वैक्सीन को लेकर गलत बयानबाजी की, जिससे वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हुआ, जबकि हमारे पास वैक्सीन की कोई कमी नहीं थी.

विपक्ष की गलत बयानबाजी से वैक्सीनेशन कार्य हुआ प्रभावित

गलत बयान बाजी से वैक्सीनेशन कार्य हुआ प्रभावित
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार की कोरोना से लड़ने की तैयारी की पोल खोल कर रख दिया है. योगी सरकार में शामिल मंत्री इस स्थिति के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. सोमवार को जिला अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में योगी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह महामारी किसी को नहीं छोड़ती. आज वैक्सीन के क्षेत्र में हमारा वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित नहीं होता. निकम्मी पार्टी के लोगों ने वैक्सीन को लेकर गलत बयानबाजी की, जिससे वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हुआ, जबकि हमारे पास वैक्सीन की कोई कमी नहीं थी. सबकुछ मौजूद रहने के बाद विपक्षी पार्टियों ने गलत बयानबाजी करके उत्तर प्रदेश के लोगों को कटघरे में खड़ा कर दिया.

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश नंम्बर वन पर है
उन्होंने कहा कि अब लोग जागरूक हो रहे उन्हें पता है कि कोरोना से लड़ना है तो वैक्सिनेशन करवाना पड़ेगा. भारी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं. वैक्सीनेशन के कार्य में हमारा प्रदेश टॉप पर है. उन्‍होंने बताया कि अभी 32 हजार डोज आई है ,जल्द ही वैक्सीन की और खेप भी आ जाएगी. वैक्‍सीनेशन का कार्य रुकने नहीं पाएगा. कोविड-19 से लड़ने लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरे देश में नंबर वन पर है.

इसे भी पढ़ें-विंध्याचल मंडल में ऑक्सीजन और बेड की कमी नहीं, जौनपुर-बनारस तक हो रही सप्लाई

टीकाकरण के लिए युवाओं में उत्साह
जिले में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. जिला मंडलीय अस्पताल में ऊर्जा राज्य मंत्री रमा शंकर सिह पटेल ने कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की शुभारंभ की है. जिले में 15 सेंटरों पर टीकाकरण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.