ETV Bharat / state

शख्स ने शादी कार्ड पर छपवाया सपा का चुनाव चिन्ह, कहा- शगुन में दबाएं साइकिल का बटन - मिर्जापुर न्यूज

जिले में समाजवादी पार्टी के समर्थक ने भाई के शादी के कार्ड पर सपा का चुनाव चिन्ह छपवाया है. शादी कार्ड पर स्लोगन लिखा है 'अखिलेश माया साइकिल हाथी निशान, मांग रहा है हिंदुस्तान'. समाजवादी युवजन सभा नेता ने अपील की है कि चुनाव में साइकिल निशान का बटन दबाएं.

जानकारी देते समाजवादी युवजन सभा के नेता.
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर : जिले में समाजवादी युवजन सभा के नेता ने अपने भाई के शादी के कार्ड में समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल छपवा कर लोगों से वोट देने की अपील की है. सपा नेता ने अपील की है कि आशीर्वाद के रूप में चुनाव में साइकिल निशान का बटन दबाएं. यही नहीं कार्ड पर स्लोगन लिखा है 'अखिलेश माया साइकिल हाथी निशान, मांग रहा है हिंदुस्तान'.

जानकारी देते समाजवादी युवजन सभा के नेता.


जिले में सिटी के कजरहवा मोहल्ले में रहने वाले रमेश यादव के भाई सुभाष की शादी 25 अप्रैल को होनी है. भाई की शादी के लिए कार्ड छपे तो रमेश ने कार्ड के ऊपर समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल और एक स्लोगन (अखिलेश माया साइकिल हाथी निशान मांग रहा है हिंदुस्तान) छपवा दिया है. रमेश यादव ने कार्ड देकर रिश्तेदारों और परिजनों से अपील की है कि जो लोग भी हमारे यहां शादी में आए शगुन न देकर के चुनाव के दिन साइकिल का बटन दबाने का वादा करें.


शादी का यह कार्ड सोशल मीडिया पर मिर्जापुर में चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी कार्ड के सहारे ही चुनावी नैया पार करवाने की कोशिश की जा रही है. वहीं रमेश यादव ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम तक यह कार्ड भिजवाया है.

मिर्जापुर : जिले में समाजवादी युवजन सभा के नेता ने अपने भाई के शादी के कार्ड में समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल छपवा कर लोगों से वोट देने की अपील की है. सपा नेता ने अपील की है कि आशीर्वाद के रूप में चुनाव में साइकिल निशान का बटन दबाएं. यही नहीं कार्ड पर स्लोगन लिखा है 'अखिलेश माया साइकिल हाथी निशान, मांग रहा है हिंदुस्तान'.

जानकारी देते समाजवादी युवजन सभा के नेता.


जिले में सिटी के कजरहवा मोहल्ले में रहने वाले रमेश यादव के भाई सुभाष की शादी 25 अप्रैल को होनी है. भाई की शादी के लिए कार्ड छपे तो रमेश ने कार्ड के ऊपर समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल और एक स्लोगन (अखिलेश माया साइकिल हाथी निशान मांग रहा है हिंदुस्तान) छपवा दिया है. रमेश यादव ने कार्ड देकर रिश्तेदारों और परिजनों से अपील की है कि जो लोग भी हमारे यहां शादी में आए शगुन न देकर के चुनाव के दिन साइकिल का बटन दबाने का वादा करें.


शादी का यह कार्ड सोशल मीडिया पर मिर्जापुर में चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी कार्ड के सहारे ही चुनावी नैया पार करवाने की कोशिश की जा रही है. वहीं रमेश यादव ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम तक यह कार्ड भिजवाया है.

Intro:मिर्जापुर जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं नेताओं के साथ समर्थक भी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं वोटरों को रिझाने अपने पाले में करने को मिर्जापुर में तो एक सपा नेता ने अपने भाई के शादी के कार्ड में ही समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल छपवा कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं कह रहे हैं आशीर्वाद के रूप में चुनाव में साइकिल निशान बटन दबाएं। स्लोगन में लिखा है ।अखिलेश माया साइकिल हाथी निशान मांग रहा है हिंदुस्तान


Body:मिर्जापुर मे सपा के प्रदेश सचिव व समाजवादी युवजन सभा नेता रमेश सिंह यादव ने अपने भाई की शादी के कार्ड में ही समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल छपवा कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं सिटी के कजरहवा मोहल्ले में रहने वाले रमेश यादव जो कि समाजवादी पार्टी के युजनसभा के प्रदेश सचिव भी है इनके भाई सुभाष की शादी 25 अप्रैल को होनी है भाई की शादी के लिए कार्ड छपे तो रमेश ने कार्ड के ऊपर समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल और एक स्लोगन (अखिलेश माया साइकिल हाथी निशान मांग रहा है हिंदुस्तान) छपवा दिया है रमेश यादव अपने रिश्तेदारों पर परिचित और लोगों को कॉर्ड देने उनके घर पहुंचते हैं तो शादी में आने के साथ चुनाव चिन्ह साइकिल पर वोट देने की बात बताना नहीं भूलते उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग भी हमारे यहां शादी में आए शगुन ना दे कर के चुनाव के दिन साइकिल के बटन दबाने का वादा करके जाएं इसीलिए कार्ड छपाएए हैं और आप लोगों तक पहुंचा रहे हैं।


Conclusion:हम आपको बता दें शादी का यह कार्ड सोशल मीडिया पर मिर्जापुर में चर्चा का विषय बना हुआ है कहा जा रहा है कि समर्थक भी पार्टी को चुनाव जिताने के लिए कोई भी प्रयत्न करने से नहीं चूक रहे हैं अब शादी के कार्ड के सहारे ही चुनावी वैतरणी पार करवाने की कोशिश में है वहीं रमेश यादव ने बताया कि हमारे यहां शादी में आए शगुन ना देकर के चुनाव के दिन साइकिल में बटन दबाने का वादा करके जाएं साथ ही कहा कि हम 1000 कार्ड छपाए हैं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश से लेकर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम तक यह कार्ड भिजवाया है साथ ही पूरे जनपद में यह कार्ड दिया जा रहा है इसी अपील के साथ। फिलहाल देखना होगा 23 मई को आने वाले चुनाव परिणाम में प्रचार का यह तरीका कितना कारगर होता है


Bite-रमेश सिंह यादव - समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव


जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.