मिर्जापुर : जिले में समाजवादी युवजन सभा के नेता ने अपने भाई के शादी के कार्ड में समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल छपवा कर लोगों से वोट देने की अपील की है. सपा नेता ने अपील की है कि आशीर्वाद के रूप में चुनाव में साइकिल निशान का बटन दबाएं. यही नहीं कार्ड पर स्लोगन लिखा है 'अखिलेश माया साइकिल हाथी निशान, मांग रहा है हिंदुस्तान'.
जिले में सिटी के कजरहवा मोहल्ले में रहने वाले रमेश यादव के भाई सुभाष की शादी 25 अप्रैल को होनी है. भाई की शादी के लिए कार्ड छपे तो रमेश ने कार्ड के ऊपर समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल और एक स्लोगन (अखिलेश माया साइकिल हाथी निशान मांग रहा है हिंदुस्तान) छपवा दिया है. रमेश यादव ने कार्ड देकर रिश्तेदारों और परिजनों से अपील की है कि जो लोग भी हमारे यहां शादी में आए शगुन न देकर के चुनाव के दिन साइकिल का बटन दबाने का वादा करें.
शादी का यह कार्ड सोशल मीडिया पर मिर्जापुर में चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी कार्ड के सहारे ही चुनावी नैया पार करवाने की कोशिश की जा रही है. वहीं रमेश यादव ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम तक यह कार्ड भिजवाया है.