ETV Bharat / state

जले हुए रिफाइंड में बनी सब्जी-पूड़ी खाने से परिवार के 6 सदस्यों की हालत बिगड़ी, युवक की मौत - Family ill after eating puri in Mirzapur

मिर्जापुर में रिफाइंड तेल से बना खाना खाने पर एक ही परिवार के 6 लोगों की हालत गंभीर हो गई. यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. 5 लोगों का मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है.

मिर्जापुर के सीएमओ
मिर्जापुर के सीएमओ
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 8:20 PM IST

मिर्जापुर के सीएमओ और हलिया के डॉक्टर ने दी जानकारी.

मिर्जापुर: हलिया विकास के एक गांव में रहने वाले परिवार ने शादी के जले रिफाइंड तेल से पूड़ी-सब्जी बनाकर खा लिया. इसके बाद परिवार में 6 लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई. परिजनों ने सभी को मिर्जापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्रयागराज के स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

हलिया विकास खंड के धनावल गांव निवासी धर्मेंद्र के बहन की शादी 21 मई को हुई थी. शादी में प्रयोग हुआ जला रिफाइंड तेल बचा था. परिवार के लोगों ने बुधवार की दोपहर उस तेल में पूड़ी-सब्जी बनाई. साथ ही अलग से आम का पना बनाकर खा लिया. थोड़ी देर बाद सभी को पेट दर्द और उल्टी-दस्त होने लगी. एक साथ सभी की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने बरौंधा प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को मिर्जापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां भी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को प्रयागराज के स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह धर्मेंन्द्र की मौत हो गई. जबकि परिवार के बाकी सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है. धर्मेंद्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.


मिर्जापुर के सीएमओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि एक ही परिवार के 6 लोगों की हालत खराब होने की सूचना मिली है. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है. जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ.अभिषेक जायसवाल के साथ गांव पहुंचकर पानी और खाने का सैंपल लिया है. इसके साथ ही पास के कुआं से पानी पीने की खबरें आई है. कुएं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है. वहीं, हलिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अभिषेक जायसवाल ने बताया कि जले हुए रिफाइंड तेल से पूड़ी सब्जी बनाकर खाने से 6 लोगों की तबीयत खराब हुई थी. जिसमें 4 लोगों की हालात सामान्य है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके साथ ही एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग लग रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- चंदौली में भीड़ के चलते 21 साउथ इंडियन की ट्रेन छूटी, रेलवे स्टाफ को बनाया बंधक, हंगामा

मिर्जापुर के सीएमओ और हलिया के डॉक्टर ने दी जानकारी.

मिर्जापुर: हलिया विकास के एक गांव में रहने वाले परिवार ने शादी के जले रिफाइंड तेल से पूड़ी-सब्जी बनाकर खा लिया. इसके बाद परिवार में 6 लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई. परिजनों ने सभी को मिर्जापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्रयागराज के स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

हलिया विकास खंड के धनावल गांव निवासी धर्मेंद्र के बहन की शादी 21 मई को हुई थी. शादी में प्रयोग हुआ जला रिफाइंड तेल बचा था. परिवार के लोगों ने बुधवार की दोपहर उस तेल में पूड़ी-सब्जी बनाई. साथ ही अलग से आम का पना बनाकर खा लिया. थोड़ी देर बाद सभी को पेट दर्द और उल्टी-दस्त होने लगी. एक साथ सभी की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने बरौंधा प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को मिर्जापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां भी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को प्रयागराज के स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह धर्मेंन्द्र की मौत हो गई. जबकि परिवार के बाकी सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है. धर्मेंद्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.


मिर्जापुर के सीएमओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि एक ही परिवार के 6 लोगों की हालत खराब होने की सूचना मिली है. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है. जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ.अभिषेक जायसवाल के साथ गांव पहुंचकर पानी और खाने का सैंपल लिया है. इसके साथ ही पास के कुआं से पानी पीने की खबरें आई है. कुएं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है. वहीं, हलिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अभिषेक जायसवाल ने बताया कि जले हुए रिफाइंड तेल से पूड़ी सब्जी बनाकर खाने से 6 लोगों की तबीयत खराब हुई थी. जिसमें 4 लोगों की हालात सामान्य है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके साथ ही एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग लग रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- चंदौली में भीड़ के चलते 21 साउथ इंडियन की ट्रेन छूटी, रेलवे स्टाफ को बनाया बंधक, हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.