ETV Bharat / state

नई शिक्षा नीति से होगा देश का विकास: कुलपति डॉ. रविशंकर सिंह पटेल - dr. ram manohar lohia avadh university ayodhya news

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के नए कुलपति रविशंकर सिंह पटेल ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. वह सबसे पहले मिर्जापुर जिले में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने माता के दर्शन के साथ-साथ मीडिया से रूबरू हुए.

मिर्जापुर पहुंचे  कुलपति डॉ रवि शंकर सिंह पटेल
मिर्जापुर पहुंचे कुलपति डॉ रविशंकर सिंह पटेल.
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर : डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के नए कुलपति रविशंकर सिंह पटेल कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनपद पहुंचे. उन्होंने विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति बहुत अच्छी प्रकार से फ्रेम हुई है. आम विद्यार्थियों और आम जनता को लाभ मिलेगा. साथ ही इससे पूरे देश का विकास सुलभ होगा. उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल ने जो मुझे दायित्व सौंपा है, उसे पूरी तरह से निर्वहन करूंगा. विद्यार्थियों के साथ न्याय होगा. उत्कृष्ट शिक्षा मिले. साथ ही शिक्षकों को पढ़ाने और शोध करने का पुरस्कार मिले.

मिर्जापुर पहुंचे कुलपति डॉ रविशंकर सिंह पटेल.
बता दें, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविशंकर सिंह पटेल को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल ने उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में भौतिक विज्ञान विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं. रविशंकर सिंह भौतिकी विभाग से पहले आईसीएआर एग्रो मेट्रोलॉजी में वैज्ञानिक के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. साथ ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्याख्यान में भी विशेष व्याख्यान के लिए जा चुके हैं. जिसमें अमेरिका, फ्रांस, जापान, कनाडा रूस जैसे देश शामिल हैं. कुलपति रविशंकर सिंह पटेल मिर्जापुर के चुनार इलाके के भवानीपुर कैलहट के रहने वाले हैं. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या का कुलपति बनाए जाने के बाद गांव में खुशी की लहर है. सामान्य परिवार में जन्मे प्रोफेसर रविशंकर सिंह पटेल पांच भाइयों में सबसे छोटे हैं. प्राथमिक शिक्षा भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल गोविंदपुर से और पूर्व माध्यमिक पुरुषोत्तम कॉलेज से इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण की है. बाद में बीएचयू से जिओफिजिक्स में एमएससी और शोध किया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 35 वर्षों से कार्यरत हैं.

मिर्जापुर : डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के नए कुलपति रविशंकर सिंह पटेल कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनपद पहुंचे. उन्होंने विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति बहुत अच्छी प्रकार से फ्रेम हुई है. आम विद्यार्थियों और आम जनता को लाभ मिलेगा. साथ ही इससे पूरे देश का विकास सुलभ होगा. उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल ने जो मुझे दायित्व सौंपा है, उसे पूरी तरह से निर्वहन करूंगा. विद्यार्थियों के साथ न्याय होगा. उत्कृष्ट शिक्षा मिले. साथ ही शिक्षकों को पढ़ाने और शोध करने का पुरस्कार मिले.

मिर्जापुर पहुंचे कुलपति डॉ रविशंकर सिंह पटेल.
बता दें, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविशंकर सिंह पटेल को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल ने उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में भौतिक विज्ञान विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं. रविशंकर सिंह भौतिकी विभाग से पहले आईसीएआर एग्रो मेट्रोलॉजी में वैज्ञानिक के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. साथ ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्याख्यान में भी विशेष व्याख्यान के लिए जा चुके हैं. जिसमें अमेरिका, फ्रांस, जापान, कनाडा रूस जैसे देश शामिल हैं. कुलपति रविशंकर सिंह पटेल मिर्जापुर के चुनार इलाके के भवानीपुर कैलहट के रहने वाले हैं. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या का कुलपति बनाए जाने के बाद गांव में खुशी की लहर है. सामान्य परिवार में जन्मे प्रोफेसर रविशंकर सिंह पटेल पांच भाइयों में सबसे छोटे हैं. प्राथमिक शिक्षा भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल गोविंदपुर से और पूर्व माध्यमिक पुरुषोत्तम कॉलेज से इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण की है. बाद में बीएचयू से जिओफिजिक्स में एमएससी और शोध किया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 35 वर्षों से कार्यरत हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.