मिर्जापुर: जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र में भरुहना चौराहे पर जनपद की पहली हाईटेक पुलिस चौकी बनकर तैयार हो गई है. पुलिस चौकी के नवसृजित भवन का डीएम सुशील कुमार पटेल और एसपी धर्मवीर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.
आधुनिक सुविधाओं से लैश होगी पुलिस चौकी
भरुहना पुलिस चौकी पर पहुंचे डीएम और एसपी ने पूजा-पाठ करके नवसृजित भवन पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस चौकी जनपद और शहरी क्षेत्र का मर्म स्थल है जो सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा, जीडी बिनानी कॉलेज के बीच स्थित है. चौकी को सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर और आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं से लैस होगी. इसे शीघ्र ही रिपोर्टिंग चौकी के रूप में तब्दील किया जाएगा.
मिर्जापुर जनपद में अब तक 48 पुलिस चौकी और 16 थाने हैं. 3 नए थाने अभी प्रस्तावित हैं, जिनके संबंध में शासन से अनुमति प्राप्त होनी बाकी है. इस पुलिस चौकी से भरुहना चौराहा, भरुहना गांव से लेकर आमघाट तक और चौराहे से लेकर तहसील चौराहा तक के लोगों को लाभ मिलेगा. उद्घाटन के समय क्षेत्र के नागरिक भी मौजूद थे.
यह पुलिस चौकी शहर क्षेत्र के सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा, जीडी बिनानी कॉलेज के बीच स्थित है. अपराध और अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम की दृष्टि से यह चौकी महत्वपूर्ण है. चौकी को सीसीटीवी कैमरा,कंप्यूटर के साथ-साथ अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस कराया जाएगा.
-धर्मवीर सिंह,पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें: भोजपुरी इंडस्ट्री प्रीमियर लीग 2020: तीसरे मैच में भोजपुरी टाइगर्स ने भोजपुरी योद्धा को हराया