ETV Bharat / state

निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष पर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का आरोप, कार्यकर्ताओं ने की शिकायत - नौकरी का झांसा देकर ठगी

निषाद पार्टी के मिर्जापुर जिलाध्यक्ष पर नौकरी का झांसा देकर कार्यकर्ताओं से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है. इस मामले में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि शिकायतकर्ता उनके पास आएगा, तो जिलाध्यक्ष को हटा दिया जाएगा.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 1:33 PM IST

पीड़ितों और मंत्री ने बताया.

मिर्जापुर: जनपद में निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष पर नौकरी का झांसा देकर कार्यकर्ताओं से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है. आरोप है कि पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. पीड़ित कार्यकर्ताओं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही मिर्जापुर एसपी से शिकायत कर चुके हैं. वहीं, मंत्री संजय निषाद ने कहा शिकायतकर्ता उनके पास पहुंचेंगे, तो जिलाध्यक्ष को तुरंत हटा दिया जाएगा.


जनपद में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार बिंद पर आरोप है कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बल पर अपने कार्यकर्ताओं को नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिये. किसी कार्यकर्ता ने सामान बेचकर, तो किसी ने जमीन को कर्ज पर रखकर जिलाध्यक्ष को पैसा दिया. पैसा और मार्कशीट लेने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. निषाद पार्टी के कार्यकर्ता रामबाबू बिंद और दिनेश कुमार बिंद ने पार्टी के जिलाध्यक्ष को लेकर कहा कि उन्होंने नौकरी के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिया है. पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उनसे कहा गया है कि सरकार हमारी है. कुछ भी नहीं कर सकते हो. इसकी शिकायत निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद से भी फोन के माध्यम से की गई. साथ ही मिर्जापुर एसपी से भी की गई है. लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

जिलाध्यक्ष संतोष कुमार बिंद ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. मिर्जापुर में मंत्री संजय निषाद से मीडिया ने सवाल पूछा कि जिलाध्यक्ष पर पैसा लेकर नौकरी देने के आरोप लगा है. मंत्री ने कहा कि पीड़ित अगर उनके पास आएगा तो उसकी शिकायत जरूर सुनी जाएगी. साथ ही जिलाध्यक्ष को एक मिनट में हटा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- जलभराव देखने गए नगर विकास मंत्री, दो करोड़ की पुलिया मौके पर की मंजूर


यह भी पढ़ें- मेट्रोमोनियल साइट पर फर्जी दारोगा बनकर युवतियों को ठगने वाला 3 लोगों के साथ गिरफ्तार

पीड़ितों और मंत्री ने बताया.

मिर्जापुर: जनपद में निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष पर नौकरी का झांसा देकर कार्यकर्ताओं से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है. आरोप है कि पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. पीड़ित कार्यकर्ताओं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही मिर्जापुर एसपी से शिकायत कर चुके हैं. वहीं, मंत्री संजय निषाद ने कहा शिकायतकर्ता उनके पास पहुंचेंगे, तो जिलाध्यक्ष को तुरंत हटा दिया जाएगा.


जनपद में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार बिंद पर आरोप है कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बल पर अपने कार्यकर्ताओं को नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिये. किसी कार्यकर्ता ने सामान बेचकर, तो किसी ने जमीन को कर्ज पर रखकर जिलाध्यक्ष को पैसा दिया. पैसा और मार्कशीट लेने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. निषाद पार्टी के कार्यकर्ता रामबाबू बिंद और दिनेश कुमार बिंद ने पार्टी के जिलाध्यक्ष को लेकर कहा कि उन्होंने नौकरी के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिया है. पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उनसे कहा गया है कि सरकार हमारी है. कुछ भी नहीं कर सकते हो. इसकी शिकायत निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद से भी फोन के माध्यम से की गई. साथ ही मिर्जापुर एसपी से भी की गई है. लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

जिलाध्यक्ष संतोष कुमार बिंद ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. मिर्जापुर में मंत्री संजय निषाद से मीडिया ने सवाल पूछा कि जिलाध्यक्ष पर पैसा लेकर नौकरी देने के आरोप लगा है. मंत्री ने कहा कि पीड़ित अगर उनके पास आएगा तो उसकी शिकायत जरूर सुनी जाएगी. साथ ही जिलाध्यक्ष को एक मिनट में हटा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- जलभराव देखने गए नगर विकास मंत्री, दो करोड़ की पुलिया मौके पर की मंजूर


यह भी पढ़ें- मेट्रोमोनियल साइट पर फर्जी दारोगा बनकर युवतियों को ठगने वाला 3 लोगों के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.