मिर्जापुर : राजगढ़ जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव में अपना दल एस व बीजेपी गठबंधन की प्रत्याशी को हराकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. सपा प्रत्याशी शील कुमारी ने अपना दल एस की प्रत्याशी आरती कोल को 471 मतों से हरा दिया. प्रत्याशी की जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. यहां से रिंकी कोल जिला पंचायत सदस्य थीं. उनके पति के निधन के बाद उन्हें विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बना दिया गया था. चुनाव में वह विधायक चुन ली गईं थीं. इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी.
471 मतों से दर्ज की जीत : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले इंडिया गठबंधन की झलक दिखने लगी है. घोसी विधानसभा उपचुनाव के साथ ही मिर्जापुर के राजगढ़ जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशी की जीत हुई है. मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के गढ़ में भी समाजवादी पार्टी ने सेंध लगा दी है. राजगढ़ जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बाजी मारी है .समाजवादी पार्टी की समर्थित प्रत्याशी शील कुमारी ने अपना दल एस व भाजपा गठबंधन की प्रत्याशी आरती कोल को 471 मतों से हराकर जीत हासिल की. इस सीट पर पहले अपना दल एस समर्थित प्रत्याशी रिंकी कोल जिला पंचायत सदस्य थीं. मगर उनके पति विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद अपना दल एस ने रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया. रिंकी कोल छानबे विधानसभा से विधायक चुन ली गईं. इससे राजगढ़ जिला पंचायत सदस्य सीट खाली हो गई.
यह जनता की जीत : जीत के बाद शील कुमारी ने कहा यह जीत जनता की है. हारे हुए प्रत्याशी के आगे मैं कुछ नहीं थी. बड़ी-बड़ी गाड़ियों से चलते थे. हम पैदल चलते थे. जनता ने मौका दिया है जितना हो सकेगा क्षेत्र का विकास करेंगे. जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में भाजपा, अपनादल एस, निषाद पार्टी के समर्थित प्रत्याशी आरती देवी को 4527 वोट मिला तो वही सामाजवादी पार्टी के समार्थित प्रत्याशी शील कुमारी 4998 वोट मिला. उन्होंने आरती कोल को 471 मतों से हराकर जीत हासिल की.
कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में आतिशबाजी की. जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा यह जीत सपा और इंडिया गठबंधन की है. नव निर्वाचित सील कुमारी पैदल चलती थीं. अपना दल एस की प्रत्याशी बड़ी-बड़ी गाड़ियां से चलती थीं. उनके मंत्रियों ने भी प्रचार किया था. हमारी शुरुआत अच्छी हो रही है. अब जनता की झुकाव सपा और इंडिया की ओर हो रहा है. घोसी विधानसभा उपचुनाव पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह बीजेपी और मोदी की हार है. हमारे नेताओं को प्रचार के दौरान उल्टा-सीधा कहा जाता था.
यह भी पढ़ें : घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह को भारी मतों के अंतर से हराया
घोसी उपचुनाव में सपा की जीत पर अखिलेश यादव बोले, यह I.N.D.I.A गठबंधन की जीत