मिर्जापुरः रमजान माह के पहले दिन लॉक डाउन का पालन कराने के लिए शहर के विभिन्न मार्गों पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दल बल के साथ घंटों सड़कों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए भ्रमण किया. शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है कि नहीं, गलियों में तो लोग नही निकल रहे हैं, मोहल्ले में घूम घूम कर जायजा लिया. इस दौरान लोगों को घर में रहने की हिदायत दी कहा जरूरी सामान घरों तक पहुंच रहा है बाहर निकलने की जरूरत नही है.
डीएम व एसपी ने संयुक्त रुप से पर्याप्त पुलिस बल के साथ शहर में रमजान माह के दौरान शान्ति तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने व कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए रूट मार्च किया. रुट मार्च एसपी कार्यालय से आरम्भ होकर नगर के संकटमोचन, वासलीगंज, घंटाघर,पक्की सराय, गुडहट्टी, मुकेरी बाजार पर समाप्त हुआ .
लॉक डाउन के बीच आने जाने वाल व्यक्तियों और वाहनों को रोककर पूछताछ व चेकिंग किया गया. पुलिस टीम द्वारा शहर क्षेत्र की गलियों में जाकर लॉक डाउन की स्थिति को जायजा लिया गया. लोगों से अपने घरों में रहने व सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने व किसी भी इबादत का सामूहिक कार्यक्रम न करने, घरों मे रहकर ही तराबीह/नमाज/सहरी/इफ्तार आदि किये जाने की अपील की गयी है .