ETV Bharat / state

कोरोना पर आस्था पड़ी भारी, नवरात्र के पहले दिन मां के दर्शन को उमड़े भक्त - Navratri Worship Method

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित विंध्याचल मंदिर समेत प्रदेश के अन्य मंदिरों में चैत्र नवरात्र के पहले दिन भक्त पूजन के लिए उमड़ पड़ें. कोरोना महामारी के बीच मंदिरों में आस्था का सैलाब दिखाई दिया. मंदिर में मंगला आरती के साथ विंध्याचल धाम में नवरात्र पर आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं.

मां विंध्यवासनी.
मां विंध्यवासनी.
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 12:59 PM IST

लखनऊ/मिर्जापुर/चन्दौली/वाराणसी/बलरामपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच आज यानी मंगलवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है. चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्र 13 से 21 अप्रैल तक चलेंगे. नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े. मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों को दर्शन करने दिए जा रहे हैं.

मां विंध्यवासनी में लगी भक्तों की भीड़

महंगी हुई पूजा की थाली
लखनऊ में नवरात्र के पहले दिन माता रानी के दरबार भव्य रूप से सजाए गए. भक्त चिनहट स्थित मां के मंदिर में मां के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन कर रहे हैं. यहां मां दुर्गा के अलावा मां काली, मां संतोषी माता की भी प्रतिमाएं हैं. इसके अलावा काल भैरव, शनि देव और गणेश भगवान के दर्शन सुलभ हैं. हालांकि, इस बार नवरात्र में भक्तों को पूजन सामग्री के लिए अधिक रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. फूल माला से लेकर पूजा सामाग्री के दाम डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं.

मां विंध्यवासिनी मंदिर में भक्त उमड़े
मिर्जापुर के विंध्याचल में कोरोना पर आस्था भारी पड़ रही है. नवरात्र के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल मां विंध्यवासिनी मंदिर में भक्त उमड़ पड़े. आस्था के आगे सभी व्यवस्थाएं और जिला प्रशासन के तमाम दावे फेल नजर आए. लंबी-लंबी लाइनों में लगे श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते रहे. नवरात्र के पहले दिन व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए गोले बनाए थे. इसके अलावा दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को 48 से 72 घंटे पूर्व की कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट (RT PCR) लाने को कहा था. साथ ही मंदिर में एक बार में केवल 5 लोगों को ही दर्शन पूजन करने की अनुमति देने की बात कही थी. जिला प्रशासन के ये सभी दावे भीड़ के आगे फेल नजर आए.

इसे भी पढ़ें-मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए लानी होगी RTPCR निगेटिव रिपोर्ट, DM ने दिया आदेश

मां विंध्यवासिनी भक्तों का कर रहीं कल्याण
आदिशक्ति जगदंबा का परम धाम विंध्याचल प्रमुख शक्तिपीठ भी है. मंगलवार को उदया तिथि में वासंती नवरात्र शुरू हो गया है. सुबह 6:00 बजे मां की मंगला आरती के बाद से श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन शुरू कर दिए. मां विंध्यवासिनी के साथ ही मां कालीखोह और मां अष्टभुजा के मंदिर में भी श्रद्धालुओं का सुबह से तांता लगा हुआ है. पहले दिन हिमालय की पुत्री पार्वती अर्थात शैलपुत्री के स्वरूप की पूजन करने का विधान है.

इसे भी पढ़ें-आज से नवरात्र शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

भक्त कर रहे कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन
चन्दौली में चैत्र नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापित कर देवी के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जा रही है. मंगलवार की सुबह पीडीडीयू नगर के जीटी रोड स्थित काली मंदिर में भक्त उमड़ने लगे.

मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन.
मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने नव सम्वत्सर और चैत्र नवरात्रि की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

माता शैलपुत्री के मंदिर में उमड़े भक्त
वाराणसी में वासंतिक नवरात्र के पहले दिन भक्त माता शैलपुत्री के दर्शन-पूजन विधि विधान से की गई. मान्यता है कि नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री के दर्शन करने से नवरात्र के 9 दिन का दर्शन फल प्राप्त होता है. ऐसी मान्यता है कि माता शैलपुत्री के दर्शन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. माता शैलपुत्री को फलाहार का भोग लगाया जाता है. इसमें फल और नारियल माता को अतिप्रिय हैं.

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क
बलरामपुर के शक्तिपीठ देवीपाटन में श्रद्धालुओं ने मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन किए. मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी. उपजिलाधिकारी विनोद सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और कोविड से बचाव को लेकर मंदिर परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व, बिजली और साफ सफाई से संबंधित हेल्फ डेस्क बनाए गए हैं.

लखनऊ/मिर्जापुर/चन्दौली/वाराणसी/बलरामपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच आज यानी मंगलवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है. चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्र 13 से 21 अप्रैल तक चलेंगे. नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े. मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों को दर्शन करने दिए जा रहे हैं.

मां विंध्यवासनी में लगी भक्तों की भीड़

महंगी हुई पूजा की थाली
लखनऊ में नवरात्र के पहले दिन माता रानी के दरबार भव्य रूप से सजाए गए. भक्त चिनहट स्थित मां के मंदिर में मां के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन कर रहे हैं. यहां मां दुर्गा के अलावा मां काली, मां संतोषी माता की भी प्रतिमाएं हैं. इसके अलावा काल भैरव, शनि देव और गणेश भगवान के दर्शन सुलभ हैं. हालांकि, इस बार नवरात्र में भक्तों को पूजन सामग्री के लिए अधिक रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. फूल माला से लेकर पूजा सामाग्री के दाम डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं.

मां विंध्यवासिनी मंदिर में भक्त उमड़े
मिर्जापुर के विंध्याचल में कोरोना पर आस्था भारी पड़ रही है. नवरात्र के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल मां विंध्यवासिनी मंदिर में भक्त उमड़ पड़े. आस्था के आगे सभी व्यवस्थाएं और जिला प्रशासन के तमाम दावे फेल नजर आए. लंबी-लंबी लाइनों में लगे श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते रहे. नवरात्र के पहले दिन व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए गोले बनाए थे. इसके अलावा दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को 48 से 72 घंटे पूर्व की कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट (RT PCR) लाने को कहा था. साथ ही मंदिर में एक बार में केवल 5 लोगों को ही दर्शन पूजन करने की अनुमति देने की बात कही थी. जिला प्रशासन के ये सभी दावे भीड़ के आगे फेल नजर आए.

इसे भी पढ़ें-मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए लानी होगी RTPCR निगेटिव रिपोर्ट, DM ने दिया आदेश

मां विंध्यवासिनी भक्तों का कर रहीं कल्याण
आदिशक्ति जगदंबा का परम धाम विंध्याचल प्रमुख शक्तिपीठ भी है. मंगलवार को उदया तिथि में वासंती नवरात्र शुरू हो गया है. सुबह 6:00 बजे मां की मंगला आरती के बाद से श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन शुरू कर दिए. मां विंध्यवासिनी के साथ ही मां कालीखोह और मां अष्टभुजा के मंदिर में भी श्रद्धालुओं का सुबह से तांता लगा हुआ है. पहले दिन हिमालय की पुत्री पार्वती अर्थात शैलपुत्री के स्वरूप की पूजन करने का विधान है.

इसे भी पढ़ें-आज से नवरात्र शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

भक्त कर रहे कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन
चन्दौली में चैत्र नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापित कर देवी के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जा रही है. मंगलवार की सुबह पीडीडीयू नगर के जीटी रोड स्थित काली मंदिर में भक्त उमड़ने लगे.

मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन.
मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने नव सम्वत्सर और चैत्र नवरात्रि की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

माता शैलपुत्री के मंदिर में उमड़े भक्त
वाराणसी में वासंतिक नवरात्र के पहले दिन भक्त माता शैलपुत्री के दर्शन-पूजन विधि विधान से की गई. मान्यता है कि नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री के दर्शन करने से नवरात्र के 9 दिन का दर्शन फल प्राप्त होता है. ऐसी मान्यता है कि माता शैलपुत्री के दर्शन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. माता शैलपुत्री को फलाहार का भोग लगाया जाता है. इसमें फल और नारियल माता को अतिप्रिय हैं.

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क
बलरामपुर के शक्तिपीठ देवीपाटन में श्रद्धालुओं ने मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन किए. मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी. उपजिलाधिकारी विनोद सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और कोविड से बचाव को लेकर मंदिर परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व, बिजली और साफ सफाई से संबंधित हेल्फ डेस्क बनाए गए हैं.

Last Updated : Apr 13, 2021, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.