ETV Bharat / state

विंध्याचल जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, 8 लोग घायल

विंध्याचल में हादसा.
विंध्याचल में हादसा.
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 5:52 PM IST

17:11 April 07

मिर्जापुर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ब्रेक फेल होने से पलट गई. यह हादसा विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा डाक बंगला पहाड़ी पर चढ़ते समय हुआ. हादसे में 8 श्रद्धालु घायल हुए हैं.

विंध्याचल में हादसा.

मिर्जापुर: विंध्याचलधाम में मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के पिकअप वाहन का ब्रेक फेल होने से पलट गया. जिससे वाहन में सवार 8 लोग घायल हो गए. विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा डाक बंगला पहाड़ी पर चढ़ते समय हुआ हादसा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को विंध्याचल अस्पताल पहुंचाया. श्रद्धालु वाराणसी के चौबेपुर से विंध्याचल दर्शन करने आ रहे थे.

गौरतलब है कि विंध्याचल धाम में विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी दरबार में 2 अप्रैल से नवरात्रि का मेला चल रहा है. ऐसे में देश के कोने-कोनेसे लाखों श्रद्धालु हर दिन पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में वाराणसी के चौबेपुर सोनबरसा के रहने वाले 10 श्रद्धालु पिकअप वाहन से गुरुवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आ रहे थे.

इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रेलर से टकराई डीसीएम, खलासी की मौत

पिकअप अष्टभुजा डाक बंगला के पहाड़ी पर ऊपर चढ़ रही थी कि अचानक ब्रेक फेल होने से पलट गई. जिससे पिकअप में सवार सभी श्रद्धालु चीख पुकार करने लगे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से विंध्याचल अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया है. विंध्याचल अस्पताल प्रभारी एसके सिंह का कहना है कि सभी खतरे के बाहर हैं. जिन्हें को गंभीर चोटें आई हैं, उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि वाराणसी के रहने वाले 10 लोग दर्शन करने आए हुए थे, जिसमें 8 लोग घायल हुए हैं.

17:11 April 07

मिर्जापुर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ब्रेक फेल होने से पलट गई. यह हादसा विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा डाक बंगला पहाड़ी पर चढ़ते समय हुआ. हादसे में 8 श्रद्धालु घायल हुए हैं.

विंध्याचल में हादसा.

मिर्जापुर: विंध्याचलधाम में मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के पिकअप वाहन का ब्रेक फेल होने से पलट गया. जिससे वाहन में सवार 8 लोग घायल हो गए. विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा डाक बंगला पहाड़ी पर चढ़ते समय हुआ हादसा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को विंध्याचल अस्पताल पहुंचाया. श्रद्धालु वाराणसी के चौबेपुर से विंध्याचल दर्शन करने आ रहे थे.

गौरतलब है कि विंध्याचल धाम में विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी दरबार में 2 अप्रैल से नवरात्रि का मेला चल रहा है. ऐसे में देश के कोने-कोनेसे लाखों श्रद्धालु हर दिन पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में वाराणसी के चौबेपुर सोनबरसा के रहने वाले 10 श्रद्धालु पिकअप वाहन से गुरुवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आ रहे थे.

इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रेलर से टकराई डीसीएम, खलासी की मौत

पिकअप अष्टभुजा डाक बंगला के पहाड़ी पर ऊपर चढ़ रही थी कि अचानक ब्रेक फेल होने से पलट गई. जिससे पिकअप में सवार सभी श्रद्धालु चीख पुकार करने लगे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से विंध्याचल अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया है. विंध्याचल अस्पताल प्रभारी एसके सिंह का कहना है कि सभी खतरे के बाहर हैं. जिन्हें को गंभीर चोटें आई हैं, उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि वाराणसी के रहने वाले 10 लोग दर्शन करने आए हुए थे, जिसमें 8 लोग घायल हुए हैं.

Last Updated : Apr 7, 2022, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.