ETV Bharat / state

पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की रची थी साजिश, तीन गिरफ्तार - वेल्डिंग मिस्त्री युवक की हत्या

वेल्डिंग मिस्त्री की हत्या का पुलिस ने 8 घंटे में खुलासा (Wife conspired with lover to kill husband ) किया है. इस हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि युवक की पत्नी है. पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर हत्या की साजिश रची थी. चार महीने पहले ऑटो में बैठते समय ऑटो चालक से मृतक की पत्नी को प्यार हुआ था.

Etv Bharat
वेल्डिंग मिस्त्री युवक की हत्या
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 11:01 PM IST

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने दी जानकारी

मिर्जापुर: वेल्डिंग मिस्त्री की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया. युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. दरअसल, पत्नी ने ही अपने प्रेमी ऑटो चालक और एक अन्य के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पति के घर पहुंचने से पहले ही उसने प्रेमी को इसकी जानकारी दे दी थी. इसके बाद रास्ते में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई थी.

14 जुलाई को मिला था शव : मिर्जापुर पुलिस ने हरिश्चंद्र विश्वकर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव के नहर के किनारे 14 जुलाई की सुबह लहूलुहान हालत में शव बरामद हुआ था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुबूत जुटाए. घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया था.

पुलिस की जांच में खुला राज : तफ्तीश के दौरान पता चला कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. मृतक युवक की पत्नी ने ऑटो चालक प्रेमी संग पति को रास्ते से हटाने का मंसूबा बना लिया था. प्रेमी ने साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए एक साथी को भी अपने साथ शामिल कर लिया. पत्नी का प्लान था कि पति को ठिकाने लगाने के बाद प्रेमी ऑटो चालक के साथ रहेगी. प्लान के तहत पत्नी ने पति की गुरुवार की रात रेकी की. रात में काम कर वापस लौट रहे पति की जानकारी पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी को दी. दोनों ने मिलकर घर पहुंचने से पहले ही गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. पत्नी का 4 महीने पहले ऑटो में बैठते समय ऑटो चालक से प्यार हो गया था. तब से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे.

इसे भी पढ़े-वेल्डिंग मिस्त्री की गोली मारकर हत्या, नहर के पास मिला शव

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि, प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या पत्नी ने कराई है. हत्या में शामिल पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इसमें एक पत्नी का प्रेमी है और एक साथी है. हत्या में इस्तेमाल की गई गाड़ी, तमंचा, कारतूस बरामद कर तीनों को पूछताछ की जा रही हैं.

यह भी पढ़े-फिरोजाबाद पॉक्सो कोर्ट का फैसला, नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 12 साल की कैद

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने दी जानकारी

मिर्जापुर: वेल्डिंग मिस्त्री की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया. युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. दरअसल, पत्नी ने ही अपने प्रेमी ऑटो चालक और एक अन्य के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पति के घर पहुंचने से पहले ही उसने प्रेमी को इसकी जानकारी दे दी थी. इसके बाद रास्ते में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई थी.

14 जुलाई को मिला था शव : मिर्जापुर पुलिस ने हरिश्चंद्र विश्वकर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव के नहर के किनारे 14 जुलाई की सुबह लहूलुहान हालत में शव बरामद हुआ था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुबूत जुटाए. घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया था.

पुलिस की जांच में खुला राज : तफ्तीश के दौरान पता चला कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. मृतक युवक की पत्नी ने ऑटो चालक प्रेमी संग पति को रास्ते से हटाने का मंसूबा बना लिया था. प्रेमी ने साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए एक साथी को भी अपने साथ शामिल कर लिया. पत्नी का प्लान था कि पति को ठिकाने लगाने के बाद प्रेमी ऑटो चालक के साथ रहेगी. प्लान के तहत पत्नी ने पति की गुरुवार की रात रेकी की. रात में काम कर वापस लौट रहे पति की जानकारी पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी को दी. दोनों ने मिलकर घर पहुंचने से पहले ही गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. पत्नी का 4 महीने पहले ऑटो में बैठते समय ऑटो चालक से प्यार हो गया था. तब से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे.

इसे भी पढ़े-वेल्डिंग मिस्त्री की गोली मारकर हत्या, नहर के पास मिला शव

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि, प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या पत्नी ने कराई है. हत्या में शामिल पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इसमें एक पत्नी का प्रेमी है और एक साथी है. हत्या में इस्तेमाल की गई गाड़ी, तमंचा, कारतूस बरामद कर तीनों को पूछताछ की जा रही हैं.

यह भी पढ़े-फिरोजाबाद पॉक्सो कोर्ट का फैसला, नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 12 साल की कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.