मिर्जापुर: जनपद के कछवां थाना क्षेत्र के कछवा इलाके में रविवार की देर रात इनामी बदमाश की एसओजी और पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाश पर गाड़िया चोरी करने और शराब की तस्करी के आरोप में कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं.
एएसपी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि कछवां थाना पुलिस को सूचना मिली कि बिहार पुलिस अधिकारी पर हमला करने वाला 25 हजार का इनामी बदनीष क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस और एसओजी टीम की छापेमारी के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लग गई. इससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बदमाश के पास से एक बाइक, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.
एएसपी ने बताया कि बदमाश का नाम अमित सिंह चौधरी है. यह बिहार राज्य के रोहतास जनपद के सासाराम का रहने वाला है. इस पर यूपी से चुराई गई बोलरो और शराब की तस्करी के साथ ही बिहार, मिर्जापुर और सोनभद्र के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ ही बदमाश पर बिहार के रोहतास जिले के नोखा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दरोगा और एएसपी पर हमले का भी आरोप है. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी गई है.
यह भी पढ़ें- नाबालिग के साथ कुकर्म व हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार, 1 साल पहले हुई थी घटना
यह भी पढ़ें- पत्नी ने पति का हाथ पैर बांधकर किया चाकू से हमला, अब अस्पताल में करा रही इलाज