मिर्जापुर: जिले के कछवां थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. मंगलवार को एक शख्स ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. क्षेत्र में दोनों की मौत से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र के बाजरडीहा गांव के रहने वाले राजेश पटेल ने अपनी पत्नी नीतू पटेल की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजन राजेश को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए. वहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया. यहां रास्ते में उसकी मृत्यु हो गयी. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई कर रही है.
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि राजेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसका इलाज चल रहा था. वह डिप्रेशन में आ गया था. मंगलवार को पति-पत्नी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. बच्चों को स्कूल चले जाने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पहले पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी, फिर आत्महत्या कर ली.
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश लॉकडाउन के पहले गुजरात मे किराने की दुकान चलाता था. कोरोना के चलते वह गांव वापस आ गया. वह यहां पर कोई काम नहीं कर रहा था. उसकी एक बेटी पलक (14) और बेटा प्रतीक (10) है. सुबह दोनों बच्चे स्कूल चले गए और इसके बाद राजेश इस वारदात को अंजाम दे दिया.
ये भी पढ़ेंः ससुराल की संपत्ति हड़पने के लिए जीजा ने भइयों से साले की करवा दी हत्या, 2 आरोपी सेना के जवान