ETV Bharat / state

पत्नी ने ससुराल वापस लौटने से किया इंकार, पति ने की आत्महत्या - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान

मिर्जापुर में एक युवक की पत्नी ने ससुराल जाने से मना कर दिया. इस बात से नाराज पति ने आत्महत्या (suicide in mirzapur) कर ली. युवक के आत्महत्या करने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 9:08 AM IST

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गुरुवार को मड़िहान थाना क्षेत्र में ससुराल से पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज पति ने आत्महत्या कर ली. युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव का है. यहां गांव में सहारनपुर जनपद के मेंहदीपुर गांव निवासी आकाश (25) की शादी 2 वर्ष पूर्व मनीषा के साथ हुई थी. मनीषा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनीषा रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके आई थी. उसके बाद से वह अपने मायके में ही रह रही थी. आकाश बार-बार अपनी पत्नी की विदाई के लिए आ रहा था. लेकिन पत्नी जाने को तैयार नहीं थी. बीते दिनों आकाश फिर अपनी पत्नी की विदाई के लिए आया था. पत्नी ने ससुराल जाने से मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर आकाश ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजनों ने आकाश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया.

इस पूरे मामले में मड़िहान थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि एक गांव में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था. पत्नी द्वारा ससुराल जाने से मना करने पर युवक ने आत्महत्या कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गुरुवार को मड़िहान थाना क्षेत्र में ससुराल से पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज पति ने आत्महत्या कर ली. युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव का है. यहां गांव में सहारनपुर जनपद के मेंहदीपुर गांव निवासी आकाश (25) की शादी 2 वर्ष पूर्व मनीषा के साथ हुई थी. मनीषा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनीषा रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके आई थी. उसके बाद से वह अपने मायके में ही रह रही थी. आकाश बार-बार अपनी पत्नी की विदाई के लिए आ रहा था. लेकिन पत्नी जाने को तैयार नहीं थी. बीते दिनों आकाश फिर अपनी पत्नी की विदाई के लिए आया था. पत्नी ने ससुराल जाने से मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर आकाश ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजनों ने आकाश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया.

इस पूरे मामले में मड़िहान थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि एक गांव में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था. पत्नी द्वारा ससुराल जाने से मना करने पर युवक ने आत्महत्या कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- लोन न मिलने पर एसबीआई बैंक के सामने युवक ने की आत्महत्या, सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उठाया सवाल

यह भी पढ़ें- पत्नी ने नहीं रखा करवा चौथ का व्रत, तो सिपाही ने एके 47 से गोली मारकर किया सुसाइड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.