ETV Bharat / state

शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने आठ को किया गिरफ्तार - शादी के नाम पर ठगी

मिर्जापुर में शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आठ आरोपियों को पकड़ा है, अन्य की तलाश की जा रही है.

मिर्जापुर
मिर्जापुर
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 10:06 PM IST

मिर्जापुर : शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं, तीन युवतियां और तीन पुरुष हैं. आरोपी मड़िहान, राजगढ़ और संत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. लड़कियों से शादी कराने के नाम पर गिरोह के सदस्य युवकों से ठगी करते थे. मध्य प्रदेश के रहने वाले पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इनके पास से शादी की सामग्री और 90 हजार नकद बरामद किए हैं.

पीड़ित की शिकायत पर जांच कर रही थी पुलिस : मिर्जापुर जनपद के मड़िहान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मड़िहान पुलिस ने शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. शादी कराने के नाम पर गिरोह के सदस्य लोगों से लाखों रुपए लेकर फरार हो जाते थे. सैदपुर खुरई पठारी विदिशा मध्य प्रदेश के रहने वाले विदेश तिवारी ने मड़िहान थाने में शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ तहरीर दी थी.

90 हजार रुपये भी बरामद : पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने दो महिला, तीन युवती और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने ठगी की घटनाएं कबूल कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों में ऊषा देवी चौखड़ा (भागलपुर) थाना राजगढ, निर्मला गोपलपुर मड़िहान, रितु पटेहरा फाम थाना संतनगर, सपना गौड़ निवडिया थाना सन्तनगर, सपना कोल बनकी थाना सन्तनगर, ब्रजेश कुमार शुक्ला ककरद थाना सन्तनगर, श्याम सुन्दर मड़िहान और अरविन्द मौर्या सहरसा थाना सन्तनगर जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से शादी की सामग्री सहित 90 हजार रुपये नकद और 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

अन्य ठगों की तलाश जारी : क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अनिल पांडेय ने बताया कि शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. ये गिरोह भोलेभाले लोगों को फंसा लेता था. शादी कराने के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता था . एक पीड़ित की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है. इनके और साथियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि राजगढ़ मड़िहान इलाके में इस तरह के कई मामले इसके पहले भी सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़, गोरखपुर और जौनपुर में पकड़े गए मुन्ना भाई, मिर्जापुर में नकल करने के आरोपी की थाने में पिटाई

मिर्जापुर : शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं, तीन युवतियां और तीन पुरुष हैं. आरोपी मड़िहान, राजगढ़ और संत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. लड़कियों से शादी कराने के नाम पर गिरोह के सदस्य युवकों से ठगी करते थे. मध्य प्रदेश के रहने वाले पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इनके पास से शादी की सामग्री और 90 हजार नकद बरामद किए हैं.

पीड़ित की शिकायत पर जांच कर रही थी पुलिस : मिर्जापुर जनपद के मड़िहान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मड़िहान पुलिस ने शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. शादी कराने के नाम पर गिरोह के सदस्य लोगों से लाखों रुपए लेकर फरार हो जाते थे. सैदपुर खुरई पठारी विदिशा मध्य प्रदेश के रहने वाले विदेश तिवारी ने मड़िहान थाने में शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ तहरीर दी थी.

90 हजार रुपये भी बरामद : पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने दो महिला, तीन युवती और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने ठगी की घटनाएं कबूल कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों में ऊषा देवी चौखड़ा (भागलपुर) थाना राजगढ, निर्मला गोपलपुर मड़िहान, रितु पटेहरा फाम थाना संतनगर, सपना गौड़ निवडिया थाना सन्तनगर, सपना कोल बनकी थाना सन्तनगर, ब्रजेश कुमार शुक्ला ककरद थाना सन्तनगर, श्याम सुन्दर मड़िहान और अरविन्द मौर्या सहरसा थाना सन्तनगर जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से शादी की सामग्री सहित 90 हजार रुपये नकद और 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

अन्य ठगों की तलाश जारी : क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अनिल पांडेय ने बताया कि शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. ये गिरोह भोलेभाले लोगों को फंसा लेता था. शादी कराने के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता था . एक पीड़ित की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है. इनके और साथियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि राजगढ़ मड़िहान इलाके में इस तरह के कई मामले इसके पहले भी सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़, गोरखपुर और जौनपुर में पकड़े गए मुन्ना भाई, मिर्जापुर में नकल करने के आरोपी की थाने में पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.