मिर्जापुर : वन कर्मचारियों ने एक युवक को पेड़ में बांधकर जानवरों की तरह बेरहमी से पीटा. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर कैमूर वन्य जीव प्रभाग के अधिकारियों ने कहा कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित युवक का कहना है कि 15 जून को वन रेंज के कर्मी उसे पकड़कर ले गए. रात भर हवालात में रखा. आरोप है कि 16 जून को मेडिकल कराने के बाद हलिया रेंजर रामनारायण की शह पर वन कर्मचारी राणा सिंह ने पेड़ से बांधकर उसे बेरहमी से पीटा. 17 जून को उसे बेल मिल गई. पीड़ित युवक सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.
वहीं, कैमूर वन्य जीव प्रभाग के वन्य जीव प्रतिपालक अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. हलिया आरओ से इस संबंध में पत्राचार किया गया है. आख्या मांगी गई है कि इस मामले में कितनी सच्चाई है. अगर वनकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में घर में घुसे लुटेरों ने बुजुर्ग महिला की हत्या की