मिर्जापुर: कछवा थाना क्षेत्र के जमुवा बाजार में हुई अंडा व्यापारी की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने मंगलवार को हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या आरोपी अंडा व्यापारी की पत्नी से एक तरफा प्यार करता था. इसीलिए अपने दो साथियो के साथ मिलकर उसने हत्या कर दी थी.
अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया कि जमुआ गांव में 4 नवंबर की रात को अंडा व्यापारी राजा पटेल अपनी दुकान अंडे बेचकर वापस लौट रहा था. जब वह गांव के रास्ते में सुनसान जगह पर पहुंचा तभी अज्ञात लोगों ने तेज धार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया था. जिसके बाद घायल राजा पटेल के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसके बाद राजा पटेल की पत्नी की तहरीर पर हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. शक के आधार पर पुलिस ने ओंकार पटेल के हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. जिसमें ओंकार ने अपने दो साथियों के साथ अंडा व्यापारी राजा पटेल की हत्या करना स्वीकार किया. पूछताछ में आरोपी ओंकार ने बताया कि वह राजा पटेल की पत्नी सुमन से एक तरफा प्यार करता था. घटना से दो दिन वह सुमन से फोन पर बात कर रहा था. जिसपर राजा पटेल नाराज होकर पत्नी से लड़ाई करने लगा.
एसपी ने बताया कि आरोपी ओंकार ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर राजा पटेल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसी के तहत 4 नवंबर की रात राजा पटेल का चाकू गला रेत दिया था. वहीं, इसके बाद ओंकार खुद ही घायल राजा पटेल को अस्पताल लेकर गया था. लगातार पुलिस पर हत्या का खुलासा करने का दबाव भी बना रहा था. वहीं, अंतिम यात्रा में भी ओंकार शामिल था. पुलिस ने हत्यारोपी ओंकार को उसके दोनों साथियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीन अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चाकू और टूटे बैट भी बरामद कर लिया है.