मिर्जापुर: जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और कार में हुई टक्कर से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बिहार के भभुआ निवासी मुनिब विश्वकर्मा बेटे रोशन, विकास, लक्ष्मी, जयंती और कुसुम के साथ कार से बुधवार को चंदौली अपनी बुआ कलावती के यहां आए थे. वहां से बुआ को लेकर मैहर दर्शन करने निकले थे. जैसे ही उनकी कार देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव के पास नेशनल हाईवे-135 पर पहुंची थी. इसी दौरान भरी तेज रफ्तार कार अचानक सामने जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई. इस हादसे में मुनिब, रोशन और कलावती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे. जबकि विकास, लक्ष्मी, जयंती और कुसुम गंभीर रूप से घायल हो गए. हाईवे पर लोगों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया.
देहात कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि समोगरा गांव के पास देर रात एक सड़क हादसा हो गया. जहां आगे चल रहे ट्रक में एक तेज रफ्तार कार घुस गई. इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढे़ं- Watch : बेजुबान से क्रूरता, गाय के बछड़े को युवक ने नाले में फेंका