मिर्जापुर: जिले के जिगना थाना क्षेत्र स्थित बिहसड़ा खुर्द नई बस्ती के पास गुरुवार सुबह रेलवे लाइन के समीप पति-पत्नी का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप की स्थिति है. स्थानीय निवासी दंपति के ट्रेन के आगे कूदकर कर आत्महत्या करने की आशंका जता रहे हैं.मृतक के पिता लक्षणधारी ने बताया कि उनके बेटे ने ट्रैक्टर नहीं खरीद पाने पर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.
ट्रेन के सामने कूदे दम्पत्ति की मौत की सूचना ट्रेन ड्राइवर ने वॉकी-टाकी से जिगना स्टेशन मास्टर को दी. बताया कि दोनों एक साथ ही ट्रेन के आगे आ गए. सूचना मिलने पर जिगना थाना प्रभारी प्रणय प्रसून श्रीवास्तव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मृतकों की शिनाख्त की.
मृतक दंपति की पहचान तेज सिंह और उनकी पत्नी कंचन निवासी नेगुरा गांव के रूप में हुई है.मृतक के पिता लक्षणधारी ने बताया कि मृतक तेज सिंह उर्फ पवन ट्रैक्टर खरीदना चाह रहा था. जिसके लिए मध्य प्रदेश में ट्रैक्टर देखकर बातचीत तय हो गई थी और ढाई लाख रुपये भी वाहन मालिक को दिए थे. कुछ शेष रकम और देनी थी. जिसके लिए हमसे डेढ़ लाख रुपयों की मांग की थी. पिता लक्षणधारी ने बताया कि बुधवार को बैंक से उन्होंने 30 हजार रुपये निकाल कर दिये थे. इसके पहले 20 हजार और दिए थे, लेकिन इसी बीच वाहन मालिक का मोबाइल बन्द हो गया और वह परेशान रहने लगा था. ट्रैक्टर खरीदने की चाहत न पूरी होने पर गुरुवार सुबह बिहसडा खुर्द के पास पति-पत्नी ने घर में सो रहे तीन मासूमों को छोड़कर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.
मृतक के घर में मौत से कोहराम मचा हुआ था. घर में मचे कोहराम के बीच आठ साल का मासूम मां-बाप के मरने की खबर सुनकर बेहोश हो गया.