मिर्जापुर: उम्भा कांड की बरसी मनाने सोनभद्र जा रहे पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा और प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह समेत सैकड़ों कांग्रेसियों को अदलहाट टोल प्लाजा पर रोक लिया गया. सोनभद्र-मिर्जापुर के बॉर्डर पर रोके जाने से नाराज कांग्रेसी धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे.
थोड़ी देर बाद एसडीएम के पहुंचने पर पुलिस सभी को हिरासत में लेकर टोल प्लाजा गेस्ट हाउस ले गई. टोल प्लाजा पर बैठे कांग्रेसियों का कहना है कि जब तक प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को नहीं छोड़ा जाता है तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे. पुलिस चाहे तो गिरफ्तार कर जेल में भेज सकती है. हम जेल जाने को भी तैयार हैं.
निजी मुचलके पर छोड़ा
कांग्रेस नेता और कायकर्ताओं का कहना है कि उम्भा कांड की बरसी है. हम लोग देखना चाहते है कि सरकार ने आदिवासियों को किया वादा पूरा किया है कि नहीं. हम लोगों को सरकार ने वहां जाने से रोक दिया है. हम धरने पर बैठे हैं. घंटों बाद पुलिस ने निजी मुचलका भरवा कर हिरासत में लिए गए कांग्रेसियों को छोड़ दिया है.
क्या है उम्भा गोलीकांड
उम्भा गोलीकांड का 17 जुलाई 2019 को एक वर्ष पूरा हो रहा है. जमीनी विवाद को लेकर उम्भा में गोलाबारी हुई थी, जिसमे 11 लोगों की मौत और 27 लोग घायल हुए थे. इस मामले में प्रियंका गांधी भी 19 जुलाई 2019 को पीड़ितों से मिलने जा रही थीं. उस समय भी प्रियंका के पूरे काफिले को रोक लिया गया. इस दौरान प्रियंका को चुनार गेस्ट हाउस दो दिन तक रखा गया था. प्रियंका ने पीड़ित परिजनों से भी मुलाकात की थी.