मिर्जापुर: शहरों की तर्ज पर अब जिले के गांव में भी सामुदायिक शौचालय बनने जा रहे हैं. इस सिलसिले में कोन ब्लॉक पहुंचे डीएम और सीडीओ ने फावड़ा चलाकर कम्युनिटी टॉयलेट निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है. एक साथ मंगलवार को जनपद में लगभग 650 ग्राम पंचायतों में एक-एक शौचालय बनाने का काम शुरू हो गया है, जिसे 30 जून तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बिना शौचालय वाले परिवारों और शादी बरात कार्यक्रम में बाहर से आए लोग इस सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल करेंगे. इस निर्माण कार्य में लगभग चार हजार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है.
635 जगहों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक महिला एवं पुरुष शौचालय का निर्माण होना है. जिसके लिए कोन ब्लॉक के हुसैनीपुर गांव में जिलाधिकारी ने भूमि पूजन कराकर खुद फावड़ा चलाया और इस कार्य का शुभारंभ किया. शौचालय के सामने सहजन का वृक्ष भी लगाया. इसी के साथ जनपद में मंगलवार को एक साथ 635 जगहों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण एक साथ शुरू कराया गया है.
2 यूनिट, 4 यूनिट और 6यूनिट वाले पुरुष और महिला समुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे. 2यूनिट वाले शौचालय की लागत 3,84 हजार. 4 यूनिट वाले शौचालय की लागत 5 लाख 71 हजार. 6 यूनिट वाले शौचालय की लागत 7लाख 50 हजार रुपये से बनाई जाएगी. यह सभी शौचालय 30 जून तक बन जाएंगे. इन सभी शौचालयों के निर्माण कार्य में लगभग 4 हजार लोगों लगाया गया है.
ग्रामीणों में खुशी
पहली बार गांव में शहर के तर्ज पर बने रहे पुरुष और महिला शौचालय से ग्रामीण भी खुश हैं उनका कहना है कि शौचालयों के बनने के बाद शादी-बारात और मेलों में बाहर से आने वाले लोगों को अब बाहर शौच जाने की जरूरत नहीं होगी और गांव भी स्वच्छ रहेगा.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
आज एक साथ लगभग 650 ग्राम पंचायतों में काम शुरू किया गया है. एक शौचालय बनाने के लिए 10 से 15 व्यक्तियों को लगाया गया है. लगभग 4 हजार लोग मिलकर शौचालय का निर्माण करेंगे. साथ ही जहां शौचालय बन रहे हैं वहां पर वृक्षारोपण भी किया जा रहा है जिससे पर्यावरण भी स्वच्छ बना रहे.