मिर्जापुर: जिले में तीन चचेरे भाइयों की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया है. सीएम योगी ने परिजनों से बात कर कहा कि अगले 24 घंटे में नतीजा देंगे. अगर जरुरत पड़ी तो इस मामले की सीबीआई जांच भी कराई जाएगी.
दरअसल मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के वामी गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों का बंधे में शव मिला था. शव का गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें शरीर पर चोट के निशान मिलने से मौत हुई है. बच्चों की मौत के मामले को लेकर परिवार से मिलने नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा वामी गांव पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और दुःख व्यक्त करते हुए मामले को मुख्यमंत्री से अवगत कराया. इसके साथ ही पीड़ित परिवार वालों की सीएम योगी से बात भी कराई. पीड़ित परिवार वालों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरी घटना बताई. मुख्यमंत्री ने परिवार वालों से बात कर कहा कि अगले 24 घंटे में आपको नतीजा देंगे.
एडीजी जोन वाराणसी बृज भूषण ने जिले के आला अधिकारियों के साथ गुरुवार की दोपहर घटना स्थल का दौरा किया. एडीजी ने जल्द खुलासे के निर्देश दिए. साथ ही जांच के लिए एसआईटी का गठन किया.
जानिए क्या था पूरा मामला
मामला लालगंज थाना क्षेत्र के वामी गांव का है. यहां एक ही परिवार के तीन बच्चे हरिओम, सुधांशु और शिवम 1 दिसंबर 2020 को कुशियरा जंगल में बेर खाने के लिए दोपहर में निकले थे. रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लालगंज थाने में दर्ज कराई. इसी दिन शाम को ग्राम कामापुर लोहरिया बंधा से तीनों का शव बरामद हुआ. तीनों बच्चों की उम्र लगभग 12 से 15 वर्ष के बीच है.