मिर्जापुर: जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चों के एलपीजी सिलेंडर ढोने का मामला सामना आया. गुरुवार को सिलेंडर ले जाते हुए बच्चों की तस्वीर वायरल होने पर बीएसए ने बड़ी कार्रवाई की. हलिया विकास खंड के रतेह प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए, बीएसए ने एक शिक्षिका का वेतन रोक दिया. इसके बाद से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल सूबे के सरकारी स्कूलों में अक्सर कोई न कोई ऐसा मामला सामने आता रहता है, जो शिक्षा महकमे की फजीहत कराकर सुर्खियों का कारण बन जाता है. ऐसा ही मामला हलिया विकासखंड के रतेह प्राथमिक विद्यालय का भी रहा. यहां स्कूल पढ़ने आए बच्चे एलपीजी सिलेंडर ढो रहे थे. इसी बीच बच्चों द्वारा गैस सिलेंडर ले जाने का तस्वीर वायरल हो गई. इस पर संज्ञान में लेकर बीएसए गौतम प्रसाद ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामचंद्र केसरी को निलंबित कर दिया. साथ ही विद्यालय की शिक्षिका कल्पना देवी के अप्रैल महीने का वेतन रोक दिया.
वायरल तस्वीर 3 अप्रैल की बताई जा रही है. उस दिन स्कूल आए बच्चों ने गैस सिलिंडर ढो कर विद्यालय में रखा था. इसकी तस्वीर खींचकर 6 अप्रैल को किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. बीएसए गौतम प्रसाद ने कहा की प्रभारी प्रधानाध्यापक दायित्व बनता हैं कि रसोइये की सहायता से गैस सिलिंडर रखवाते. मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने पढ़ने आये बच्चों से यह काम करवाया. इसको लेकर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. साथ ही सभी शिक्षकों से कहा है कि पढ़ाई के अलावा बच्चों से कोई काम नहीं लेना है. मामला संज्ञान में आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः स्कूलों में नई शिक्षा नीति लागू, इस साल किताबें 30 प्रतिशत महंगी हुई