मिर्जापुर: जिले में बाल स्वास्थ्य पोषण मिशन माह की शुरुआत 8 अगस्त से की जा रही है. इसके तहत जिले के 2668 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 9 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी. इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और बच्चे डायरिया और अन्य बीमारियों से भी लड़ सकेंगे. साथ ही अधिक कुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी और उन बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र पर रेफर कर उनका बेहतर उपचार किया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बच्चों को विटामिन ए की खुराक के साथ ही कुपोषित बच्चों की पहचान भी की जाएगी. वहीं अति कुपोषित होने पर बच्चों को बेहतर इलाज के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचाया जाएगा. गर्भवती महिलाओं को आयोडीन युक्त भोजन करने का परामर्श देने के साथ जागरूक किया जाएगा. यह कार्यक्रम सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गांव-गांव और घर-घर चलाया जाएगा. कार्यक्रम के तहत करीब तीन लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाए जाने का लक्ष्य है.
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दी जानकारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) पीके सिंह ने बताया कि 8 अगस्त से बाल स्वास्थ्य पोषण मिशन माह की शुरूआत किया जा रहा है. इसमें 9 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी, जिससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके. साथ ही डायरिया और अन्य ऐसी बीमारियों से बचाव किया जा सके. इस दौरान अधिक कुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी और अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र पर लाया जाएगा. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के लिए गर्भवती महिलाओं को आयोडीन युक्त भोजन करने का परामर्श दिया जाएगा.