मिर्जापुर: जिले में छात्रों से 'अजीत आईटीआई कॉलेज' के नाम से एक व्यक्ति ने ठगी की है. आरोपी ने कॉलेज संचालन के नाम ने छात्रों से हजारों रुपये ठग लिए. परेशान छात्र ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है. ठगी करने वालों के खिलाफ छात्रों ने गुरुवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा.
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे छात्रों का आरोप है कि एक व्यक्ति ने उनसे 'अजीत आईटीआई कॉलेज' के नाम से हजारों रुपये की ठगी की है. जब छात्रों ने आरोपी से अपना पैसा वापस मांगा, तो उसने अभद्रता की और धमकी दी. अजित आईटीआई कॉलेज में काम कर रहे राजकुमार सिंह ने छात्रों को 2 साल में डिग्री देने का वादा किया था. डिग्री देने के नाम से राजकुमार ने छात्रों से हजारों रुपये ऐंठ लिए.
डीएम से मिलने पहुंचे छात्रों ने बताया कि पड़री थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी राजकुमार सिंह ने ITI का प्रशिक्षण कराने के नाम पर 20-20 हजार रुपये लिए हैं. आरोपी ITI की क्लास कराने का बार-बार अश्वासन देता रहा. यह मामला कोरोना महामारी के समय का है. राजकुमार ने कुल 53 छात्रों से पैसा लिया है.
इसे पढ़ें- एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार मां को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा, रास्ते में हुई मौत