मिर्जापुर: जिले में मिर्जापुर नगर पालिका और डूडा में सहायक अभियंता के तौर पर फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे रामजी उपाध्याय पर परियोजना अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है. नियुक्ति मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई में जुटी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- नगर पालिका में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे सहायक अभियंता रामजी उपाध्याय जो जिले अंबेडकरनगर का रहने वाला है.
- ये 12 सालों से डूडा परियोजना में अवर अभियंता पद पर और नगर पालिका में सहायक अभियंता पद पर संबद्ध होकर निर्माण कार्यों का संपादन कर रहा था.
- रामजी उपाध्याय पर कागजातों में हेराफेरी और धोखाधड़ी कर नौकरी हथियाने का मामला सामने आया.
- जिसके बाद डूडा परियोजना प्रबंधक प्रतिभा श्रीवास्तव की तहरीर पर शहर कोतवाली में कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.