मिर्जापुर: भारत संचार निगम लिमिटेड अब तक उपभोक्ताओं को सिम बांटता था, लेकिन अब बीएसएनल शहर से लेकर गांव तक के लोगों को आवास भी देने जा रहा है. वीआरएस के तहत रिटायर हुए कर्मचारियों से खाली हुए मकान को बीएसएनएल किराए पर देने जा रहा है. मिर्जापुर और सोनभद्र में खाली बीएसएनएल के आवास- बंगले, अपार्टमेंट और क्वार्टर हैं, जिसे सरकारी और गैर सरकारी संगठनों कर्मचारियों को किराए पर सस्ते दरों पर देगा. इससे बीएसएनल को देश भर से लगभग 30 हजार करोड़ की सालाना इनकम होने की उम्मीद है.
किराए पर घर देगा BSNL
बीएसएनएल के लगभग 80 हजार कर्मचारी जो वीआरएस लेकर रिटायर हो चुके हैं. उनके खाली मकानों को भारत संचार निगम लिमिटेड किराए पर देगा. टेलीफोन एक्सचेंज और जो कार्यालय खाली हैं, उनको भी किराए पर दिया जाएगा. बीएसएनल के अवर दूरसंचार अधिकारी सुभाष चंद्र वर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के दिशा-निर्देश पर अपनी सामाजिक सेवा की प्रतिबद्धता पर बीएसएनल पूरे देश और अपने जिले मिर्जापुर और सोनभद्र में अपने खाली आवास सस्ते दरों पर छोटे उद्यमियों, सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को देने जा रही है.
प्रथम चरण में मिर्जापुर में अनगढ़, लालगंज, हलिया, चुनार और सोनभद्र में राबर्ट्सगंज, चोपन, डाला, शक्तिनगर के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. इसमें सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के लोग आवेदन कर सकते हैं. इसमें बीएसएनल को देश भर से लगभग 30 हजार करोड़ सालाना की कमाई होने की संभावना है.