मिर्जापुर: जिले में बुधवार की दोपहर कटरा कोतवाली के राजस्थान मार्बल और ग्रेनाइट की ईंट की दुकान भरभराकर गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दो मजदूर दुकान में बैठकर खाना खा रहे थे. दीवार गिरते ही दोनों मलबे के नीचे दब गए. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कटरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री पुल के पास स्थित राजस्थान मार्बल एवं ग्रेनाइट गोदाम में बुधवार दोपहर ईंट की दीवार गिरने से मलबे में दो मजदूर दब गए. गोदाम में काम कर रहे मजदूरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पहुंचकर मलबे में दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला और जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़े-Kasganj News: निर्माणाधीन दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोग दबे, तीन की मौत
दोनों मजदूर विशाल सोनकर के मसाले की फैक्ट्री में काम करते थे. हादसे के समय शाहजहां (40) निवासी गणेशगंज और राकेश वर्मा (30) निवासी घंटाघर गोदाम के अंदर खाना खा रहे थे. क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि ईंट के दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. ईंट के दीवार के सहारे मार्बल रखा गया था. लोड अधिक होने के चलते दीवार गिरने की आशंका जतायी जा रही है. खाना खाते समय दोनों मजदूर दब गए थे. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े-विधायक के छूते ही इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार ढह गई