ETV Bharat / state

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना, ट्रेन को चुनार रेलवे स्टेशन पर रोक कर 4 घंटे की गई चेकिंग

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 11:02 PM IST

20:52 April 30

मिर्जापुर में चुनार रेलवे स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को बम होने की सूचना पर रोका गया. यात्रियों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाते हुए पूरे स्टेशन को सील कर दिया गया था. चार घंटे तक चली जांच में जब कुछ नहीं मिला तो ट्रेन को रवाना किया गया.

चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जांच करते अधिकारी

मिर्जापुर: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना पर ट्रेन को चुनार रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. यात्रियों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाते हुए पूरे स्टेशन को सील कर दिया गया. जीआरपी, आरपीएफ और बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन को घेरकर चेकिंग शुरू कर दी है. प्लेटफार्म पर 6.30 बजे से ट्रेन को रोका गया था. अग्निशमन विभाग और एंबुलेंस की टीम मौके पर मौजूद रही. जिलाधिकारी भी चुनार रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन पुरी से दिल्ली जा रही थी. ट्रेन की लगभग 4 घंटे तक चेकिंग की गई लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला. इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

मिर्जापुर में रविवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना मिलते ही रेलवे महकमे में खलबली मच गई. पुरी से नई दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन को चुनार स्टेशन पर रोक कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. वॉकी-टॉकी पर बम की सूचना गार्ड ने सुन कर डगमगपुर स्टेशन मास्टर को दी थी. जिसे अजीत कुमार ने आगे कंट्रोल रूम को देने की बात कही. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच रेल पटरी पर दौड़ रही एमजे 165 के गार्ड अजीत कुमार ने बाकी-टाकी पर ट्रेन संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन में बम की आवाज सुनाई पड़ी.

इस पर अजीत ने डगमगपुर स्टेशन मास्टर को जानकारी दी. जिसे उसने कंट्रोल रूम तक पहुंचाने के लिए संदेश पारित किया. जिसमें ट्रेन को झिंगुरा स्टेशन से आगे बढ़ने पर उड़ाने की बात कही जा रही थी. ट्रेन को झिंगुरा स्टेशन के पहले ही चुनार में रोक दिया गया. पुलिस, रेलवे के सुरक्षाकर्मी डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ ट्रेन की सघन चेकिंग की. आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ डॉ. अमित मालवीय ने बताया कि वॉकी-टॉकी पर मिले संदेश के बाद सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन को रोका गया है. स्टेशन पर ट्रेन 5:50 बजे पर पहुंच गई थी, अभी जांच जारी है. चुनार जंक्शन पर पुलिस तेजी से जांच अभियान में जुटी है. एसपी सिटी ने बताया कि अभी तक छह बोगियों की जांच की गई है. जिसमें अभी तक कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला है. पूरी ट्रेन को 4 घंटे की चेकिंग में कुछ नहीं मिलने पर रवाना कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:ताज एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, 2 घंटे की चेकिंग के बाद रवाना

20:52 April 30

मिर्जापुर में चुनार रेलवे स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को बम होने की सूचना पर रोका गया. यात्रियों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाते हुए पूरे स्टेशन को सील कर दिया गया था. चार घंटे तक चली जांच में जब कुछ नहीं मिला तो ट्रेन को रवाना किया गया.

चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जांच करते अधिकारी

मिर्जापुर: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना पर ट्रेन को चुनार रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. यात्रियों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाते हुए पूरे स्टेशन को सील कर दिया गया. जीआरपी, आरपीएफ और बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन को घेरकर चेकिंग शुरू कर दी है. प्लेटफार्म पर 6.30 बजे से ट्रेन को रोका गया था. अग्निशमन विभाग और एंबुलेंस की टीम मौके पर मौजूद रही. जिलाधिकारी भी चुनार रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन पुरी से दिल्ली जा रही थी. ट्रेन की लगभग 4 घंटे तक चेकिंग की गई लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला. इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

मिर्जापुर में रविवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना मिलते ही रेलवे महकमे में खलबली मच गई. पुरी से नई दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन को चुनार स्टेशन पर रोक कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. वॉकी-टॉकी पर बम की सूचना गार्ड ने सुन कर डगमगपुर स्टेशन मास्टर को दी थी. जिसे अजीत कुमार ने आगे कंट्रोल रूम को देने की बात कही. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच रेल पटरी पर दौड़ रही एमजे 165 के गार्ड अजीत कुमार ने बाकी-टाकी पर ट्रेन संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन में बम की आवाज सुनाई पड़ी.

इस पर अजीत ने डगमगपुर स्टेशन मास्टर को जानकारी दी. जिसे उसने कंट्रोल रूम तक पहुंचाने के लिए संदेश पारित किया. जिसमें ट्रेन को झिंगुरा स्टेशन से आगे बढ़ने पर उड़ाने की बात कही जा रही थी. ट्रेन को झिंगुरा स्टेशन के पहले ही चुनार में रोक दिया गया. पुलिस, रेलवे के सुरक्षाकर्मी डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ ट्रेन की सघन चेकिंग की. आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ डॉ. अमित मालवीय ने बताया कि वॉकी-टॉकी पर मिले संदेश के बाद सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन को रोका गया है. स्टेशन पर ट्रेन 5:50 बजे पर पहुंच गई थी, अभी जांच जारी है. चुनार जंक्शन पर पुलिस तेजी से जांच अभियान में जुटी है. एसपी सिटी ने बताया कि अभी तक छह बोगियों की जांच की गई है. जिसमें अभी तक कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला है. पूरी ट्रेन को 4 घंटे की चेकिंग में कुछ नहीं मिलने पर रवाना कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:ताज एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, 2 घंटे की चेकिंग के बाद रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.