ETV Bharat / state

मिर्जापुर: उफनाती नदी में नाव रेस प्रतियोगिता का आयोजन - नाव रेस प्रतियोगिता का आयोजन

मिर्जापुर में बाढ़ से उफनती गंगा नदी से लेकर ओझला नदी तक नाव रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले को पुरस्कृत भी किया जाता है. चंद पैसों के लिये नाविक जान जोखिम में डालकर बिना किसी लाइफ सपोर्ट जैकेट के रेस लगाते रहे लेकिन इसे रोकने लिए जिला प्रशासन दिखाई नहीं दिया.

उफनती नदी में नाव रेस प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 11:31 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: पूरे देश भर में नदियां उफान पर हैं. लहरों को देख हर किसी की सांसें थम जा रही है, लेकिन वहीं मिर्जापुर में उफनती गंगा नदी से लेकर ओझला नदी तक बगैर किसी लाइफ सपोर्ट के, बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के दर्जनों नाविकों ने जान जोखिम में डालकर रेस लगाया. इस रेस को देखने के लिए सैकड़ों लोग नदी किनारे उपस्थित हुए. इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी मौजूद रहे.

उफनती नदी में नाव रेस प्रतियोगिता का आयोजन
उफनती नदी पर नाव रेस प्रतियोगिता-
  • आस पास के कई जिलों से प्रतियोगी जान जोखिम में डालकर रेस में भाग लेते हैं.
  • रेस में जीतने वाले नाविक को इनाम भी दिया जाता है.
  • 'वीर एकलव्य समाज उत्थान समिति उत्तर प्रदेश' द्वारा यह मेला आयोजित किया जाता है.
  • कजरी के दिन से ही मेला स्टार्ट हो जाता है और दो दिन लगता है.
  • ऊंची कूद, रेस, कजरी गीत, कुश्ती और नाविक रेस का आयोजन होता है.
  • हर वर्ष समिति और संस्थानों के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है.
  • इस बार नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के सहयोग से मेले का आयोजन किया गया.

ऊंची कूद, रेस, कजरी गीत, कुश्ती, स्टीमर रेस, नाविक रेस प्रतियोगिता का आयोजन होता है. कजरी गीतों से प्रतियोगिता का आरंभ होता है और कजरी गीतों से ही समाप्त हो किया जाता है.
-रामबली निषाद, आयोजक

मिर्जापुर: पूरे देश भर में नदियां उफान पर हैं. लहरों को देख हर किसी की सांसें थम जा रही है, लेकिन वहीं मिर्जापुर में उफनती गंगा नदी से लेकर ओझला नदी तक बगैर किसी लाइफ सपोर्ट के, बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के दर्जनों नाविकों ने जान जोखिम में डालकर रेस लगाया. इस रेस को देखने के लिए सैकड़ों लोग नदी किनारे उपस्थित हुए. इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी मौजूद रहे.

उफनती नदी में नाव रेस प्रतियोगिता का आयोजन
उफनती नदी पर नाव रेस प्रतियोगिता-
  • आस पास के कई जिलों से प्रतियोगी जान जोखिम में डालकर रेस में भाग लेते हैं.
  • रेस में जीतने वाले नाविक को इनाम भी दिया जाता है.
  • 'वीर एकलव्य समाज उत्थान समिति उत्तर प्रदेश' द्वारा यह मेला आयोजित किया जाता है.
  • कजरी के दिन से ही मेला स्टार्ट हो जाता है और दो दिन लगता है.
  • ऊंची कूद, रेस, कजरी गीत, कुश्ती और नाविक रेस का आयोजन होता है.
  • हर वर्ष समिति और संस्थानों के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है.
  • इस बार नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के सहयोग से मेले का आयोजन किया गया.

ऊंची कूद, रेस, कजरी गीत, कुश्ती, स्टीमर रेस, नाविक रेस प्रतियोगिता का आयोजन होता है. कजरी गीतों से प्रतियोगिता का आरंभ होता है और कजरी गीतों से ही समाप्त हो किया जाता है.
-रामबली निषाद, आयोजक

Intro:गंगा तेज़ी से बढ़ रही है ,गंगा की सहायक नदियां भी उफान पर है। लहरों को देख हर किसी की सांसे थम जा रही है, हर चीज़ को अपने मे समाहित करने को आमादा है ।तो वही मिर्ज़ापुर में उफनती गंगा नदी से लेकर ओझला नदी में बगैर किसी लाइफ सपोर्ट साजो-सामान के जान जोखिम में डालकर दर्जनों नावों का लगाया गया रेस ।इस रेस को देखने के लिए सैकड़ो लोग नदी किनारे डेरा लगाए हुए थे।
Body:आज़ादी के पहले से आयोजित होता चला आ रहा है यह रेस का मेला । रेस में जितने वाले नाविक को इनाम भी दिया जाता है । आस पास के कई जिलों से प्रतियोगी यहां जान जोखिम में डालकर लेते है रेस में भाग । नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के सामने बिना लाइफ सपोर्ट जैकेट के नाविक रेस लगाते रहे विधायक खुद रेफरी बने दिखाई दिए । दर्जनों नाव चंद इनाम के लिए उफनती नदी में जान जोखिम में डालकर रेस लगाते दिखाई दिए। इसे रोकने लिए कोई जिला प्रशासन नहीं दिखाई दिया।बताया जा रहा है वीर एकलब्य समाज उत्थान समिति उत्तर प्रदेश द्वारा यह मेला आयोजित की जाती है यहां पर दो दिन मेला लगता है कजली के दिन से ही मेला स्टार्ट हो जाता है ऊंची कूद रेस कजरी गायक कुश्ती और नाविक रेस किया जाता है। यह मेला आजादी के पहले से चल रहा है कुछ दिन तो सरकार भी मदद देती थी अब नहीं मिल पाता है समिति और संस्थानों के द्वारा यह किया जा रहा है हर वर्ष.। इस बार नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के सहयोग से मेले का आयोजन किया गया

Bite-रामबली निषाद - आयोजक

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.