मिर्जापुरः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने पिछले सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले केवल मदरसों के लिए पैसा जाता था. लेकिन योगी सरकार में पहली बार मंदिर निर्माण और पर्यटन स्थल को विकसित किया जा रहा है. योगी सरकार राज्य के सभी पर्यटन स्थल को विकसित करने जा रहा है. पर्यटन स्थल विकसित होंगे, तो समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके द्वारा लांच किये गये इत्र से समाजवादी पार्टी के पापों की दुर्गंध नहीं जाने वाली है. उनकी भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, गुंडाराज, अपराध और सरकारी धन की खुली लूट के संरक्षण से उत्पन्न हुई विषैली गंध मिट नहीं सकती है. इससे त्रस्त होकर ही जनता ने समाजवादी पार्टी को सत्ता से बेदखल किया था. प्रदेश की जनता अब दोबारा समाजवादी पार्टी के गुंडाराज और भ्रष्टाचार के जहरीले कॉकटेल को मौका नहीं देने वाली.
विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में देर शाम पहुंचे, विधान परिषद सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मा विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. विंध्याचल पहुंचने पर मंदिर में मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए स्वतंत्र देव सिंह ने लाइन में लगकर दर्शन पूजन किया. इस दौरान मिर्जापुर के कई वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी साथ में थे. दर्शन पूजन करने के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मां का दर्शन करने आया हूं. पहली बार योगी शासन में मंदिर निर्माण के लिए बजट दिया जा रहा है. इसके पहले की सरकारों में मदरसों के लिए पैसा जाता था. दूर-दूर से पर्यटक दर्शन करने आएंगे. योगी सरकार राज्य के सभी पर्यटन स्थलों को विकसित करने जा रही है.
इसे भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- हिन्दुस्तान की धरती से अब किसी का पलायन नहीं होगा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रयागराज से कोरांव होते हुए कार से विंध्याचल धाम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस बीच जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. मिर्जापुर के जिगना प्रयागराज बॉर्डर पहुंचने पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने स्वागत किया. देर शाम पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद अपने पैतृक आवास मिर्जापुर के जमालपुर ब्लॉक के ओडी गांव के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप