मिर्जापुरः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी रविवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. सांसद ने यहां अपनी दो बेटियों का मुंडन संस्कार कराया. सांसद मनोज तिवारी ने परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. वहीं, माफिया अतीक अहमद की फरार चल रही पत्नी लेकर उन्होंने कहा कि 'यूपी की कानून व्यवस्था पर जनता का विश्वास बढ़ा, मुख्यमंत्री अपना, कोर्ट अपना और पुलिस अपना काम कर रही है. यह कानून पर छोड़ देना चाहिए बहुत जल्द रिजल्ट आयेगा'.
विंध्याचल धाम पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने सपरिवार मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के बाद फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी को लेकर कहा कि इस पर कानून अपना काम कर रहा है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर प्रदेश की जनता का विश्वास बढ़ा है, यह कानून पर छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री अपना काम कर रहे हैं, कोर्ट अपना काम कर रहा है और पुलिस अपना काम कर रही है. बहुत जल्द ही रिजल्ट आएगा. हम सभी को इस मामले को देखते हुए सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए. लॉ एंड आर्डर बनाकर चलना चाहिए. गलत रास्ता किसी को नहीं पकड़ना चाहिए, क्योंकि गलत रास्ते का अंजाम गलत होगा'. गौरतलब है कि विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही.
बता दें कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी सपरिवार रविवार को मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी दोनों बेटियों शान्विका तिवारी (2 साल 4 महीने) और मनोज्ञा तिवारी (4 महीने) का मुंडल संस्कार कराया. मुंडन संस्कार कराने के बाद मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मां विंध्यवासिनी देवी हमारे घर की कुलदेवी हैं, जो भी शुभ काम किया जाता है मां के दरबार से ही किया जाता है. आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. दोनों बेटियों का यहां पर मुंडन संस्कार कराया जा रहा है'. निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर को लेकर कहा कि 'बहुत भव्य कॉरिडोर बनेगा. आने वाले समय में यात्रियों को सहूलियत मिलेगी'.
पढ़ेंः नवरात्रि मेले में पहली बार गंगा नदी के तट पर हुई आरती, भजन और आतिशबाजी